Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में नोएडा कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अपरधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बावजूद बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद हैं। बुधवार की देर रात नोएडा के सेक्टर 29 में गोल्फ कोर्स के सेक्रेटरी पर बदमाशों ने धावा बोल दिया और लूट का प्रयास किया। बदमाशों ने उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन और बदमाशों की तलााश में जुट गई है।
Noida News in hindi
आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-29 में बुधवार रात 11 बजे गोल्फ कोर्स के सेक्रेटरी स्टीवन को तीन बदमाशों ने जबरन रोक लिया और लूटपाट का प्रयास किया। जब उन्होंने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ दिया और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला बोलकर घायल कर दिया। बताया जाता है कि बदमाशों ने करीब दस मिनट तक उत्पात मचाया। शोर शराबे की आवाज पर लोगों को आते देख बदमाश मौके से फरार हो गए। गोल्फ कोर्स के सेक्रेटरी स्टीवन ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी है।
इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल के आवासीय परिसर से चोरी करने वाले आरोपित ने स्टाफ नर्स के घर से हथौड़ा चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित ने नौवें तल पर रहने वाले स्टाफ नर्स जिग्नेश के घर से हथौड़ा चोरी किया था। उस दौरान स्टाफ नर्स के साथ रहने वाले साथी कर्मचारी फ्लैट का दरवाजा खोलकर सो रहे थे।
आरोपित आठवें तल पर रहने वाले टीबी विशेषज्ञ डा. शोएब के घर पहुंचा था। बता दें कि अस्पताल में फारेंसिक विशेषज्ञ डा. ऋषभ कुमार, डॉ. अमित और स्टाफ नर्स पल्लवी के घर से चोरी का मामला सामने आया है। घटना के वक्त तीनों स्टाफ मंगलवार सुबह ड्यूटी पर तैनात थे।
आरोपित पहले लिफ्ट के जरिये ऊपरी तल पर पहुंचा था। डॉ. शिव चरण के फ्लैट के बाहर लगे कैमरे में आरोपित की तस्वीर कैद हुई है। मामले में जांच कर रही पुलिस 24 घंटे बाद भी आरोपित की तलाश नहीं कर पाई है। Noida News
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ACEO आनंद वर्धन का तबादला, बनाए गए गोरखपुर के VC
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।