नोएडा (चेतना मंच)। भारतीय किसान यूनियन मंच ने जिले के किसानों की आवाज उठाने वाले किसान नेताओं पर थाना सेक्टर-49 में एफआईआर दर्ज किए जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि किसानों की आवाज दबाने के लिए नोएडा प्राधिकरण व गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में भारतीय किसान मंच के 21 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने तीन अलग अलग मुददों पर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम मुख्यालय को सौंपा।
कई नेताओं पर सेक्टर-49 नोएडा में मुकदमे दर्ज कराये जा रहे
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि अब नोएडा प्राधिकरण गलत और झूठे तथ्यों के आधार पर किसानों पर और पुलिस प्रशासन भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व भारतीय किसान यूनियन की गौतमबुद्धनगर की मुख्य कार्यकारिणी के कई नेताओं पर सेक्टर-49 नोएडा में मुकदमे दर्ज कराये जा रहे हैं। यह सब किसानों की आवाज को दबाने के लिए किया गया है। संगठन इसकी घोर निंदा करती है। संगठन के यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष चौहान ने कहा आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके जेल में रखने की निंदा करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है।
फर्जी तरीके से मुआवजा उठा लेने का आरोप
यूथ विंग के ही महासचिव रिंग यादव ने कहा की नोएडा प्राधिकरण ने गेझा तिलपताबाद के किसानों के विरुद्ध थाना सेक्टर-20 में फर्जी तरीके से मुआवजा उठा लेने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई है। बिना सभी दस्तावेजों की जांच पड़ताल किये यह एफआईआर दर्ज कराई गई है।नोएडा प्राधिकरण अपने गलत कामों को छुपाने के लिए किसानों के विरुद्ध माहौल तैयार कर रहा है तथा किसानों व किसान नेताओं पर झूठी एफआईआर दर्ज कर रहा है।
इस अवसर पर मौजूद रहे ये लोग
इस अवसर पर किसान यूनियन मंच के संरक्षक सुरेंद्र प्रधान, चमन प्रधान, आषीश चौहान, किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा,जगदीश नंबरदार, बाबा राजपाल चौहान,विमल त्यागी,गौतम लोहिया, बिट्टू चौहान, रिंकू यादव, फिरे चौहान, राहुल पवार, गजेन्द्र बसौया, प्रिंस भाटी, सोनू चपराना, तरुण भाटी आदि किसान मौजूद रहे।
PM मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे रैपिडएक्स ट्रेन का उदघाटन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।