Site icon चेतना मंच

Noida News: प्राधिकरण ने गोल्फ सिटी में अवैध मार्केट को किया ध्वस्त

Noida News

Noida News

Noida News नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी प्लॉट-8 के अवैध मार्केट को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। नियोजन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण की टीम ने मार्केट में किए गए अवैध अतिक्रमण को तोड़ डाला। प्राधिकरण का दस्ता आते ही मार्केट में भगदड़ मच गई।

Noida News

प्राधिकरण की नियोजन, ग्रुप हाउसिंग एवं वर्क सर्किल की संयुक्त टीम ने दोपहर बाद गोल्फ सिटी की अवैध मार्केट को हटाने की कार्रवाई की। टीम ने बुल्डोजर से अवैध कियोस्क को तोडऩा शुरू कर दिया तथा डंपर में अवैध मार्केट का सामान भरना शुरू कर दिया। शुरू में अतिक्रमणकारियों और अवैध दुकानों के संचालकों ने विरोध किया, परंतु नोएडा पुलिस द्वारा हलके बल प्रयोग करने पर अतिक्रमणकारियों के हौसले पस्त हो गए।

एसोसिएशन पदाधिकारियों ने किया समर्थन

नोएडा प्राधिकरण की टीम को गोल्फ सिटी प्लॉट-8 के अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पूरा समर्थन किया। अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के संरक्षक मुन्ना कुमार शर्मा ने प्लॉट-8 मार्केट एवं सोसाइटी में अवैध मार्केट और अवैध कियोस्क को हटाने और ध्वस्त करने की कार्यवाही की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि नोएडा प्राधिकरण ने अवैध अतिक्रमण को तोडक़र सेक्टर निवासियों को राहत देने का काम किया है। अब सोसाइटी के निवासी बिना कोई डर- भय के मार्केटिंग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब सोसाइटी के मार्केट में खरीददार सुरक्षित तरीके से मार्केटिंग कर सकेंगे।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन की महासचिव शकुंतला कुमारी, मलिकेश्वर झा, संतोष कुमार, अनमोल सिंह, प्रभात राय, असित सिन्हा, अनुराग श्रीवास्तव, वी एन अग्रवाल, राकेश कुमार, के एन भटनागर, शोभित सक्सेना, राजपाल सिंह,अक्षय बक्शी सहित बड़ी संख्या में सेक्टरवासी उपस्थित थे।

Noida News: दिल्ली यूनिवर्सिटी की PhD की छात्रा ने ने व्हाटसऐप पर लिखा जिंदगी से परेशान हूं, और इसे बाद …

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version