Noida : नोएडा । इस बार मानसून पर जल भराव को रोकने के लिए प्राधिकरण ने कमर कस ली है। 4 करोड़ रूपये की लागत से शहर के सभी 80 नालों की सफाई कराई जाएगी। यह जानकारी जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी व उप महाप्रबंधक एस.सी. मिश्रा ने दी।
उन्होंने बताया कि शहर में 80 बड़े-छोटे नालों की सफाई के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है। इसके लिए कुल आठ टेंडर जारी किए जाएंगे। चार टेंडर जारी हो चुके है। जिसमे कंपनी को जल्द काम अवार्ड किया जा रहा है। एक जून से सभी नालों की सफाई शुरू की जाएगी। 30 जून तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए करीब 4 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है।
पिछले साल नोएडा में औसतन करीब 700 एमएम बारिश होती है। पिछले साल करीब 1200 एमएम बारिश रिकार्ड की गई थी। मौसम विभाग की माने तो इस बार मानसून पहले भी आ सकता है। समान्स तौर पर नोएडा में जून के अंत और जुलाई में ही बारिश होती है। ऐसे में प्राधिकरण जून में ही नालों की साफ-सफाई का काम पूरा कर लेना चाहता है। प्राधिकरण डीजीएम एससी मिश्रा ने बताया कि 30 जून तक सभी छोटे बड़े नालों की सफाई कर दी जाएगी। वहीं जिन नालों व नालियों पर बंबू प्लेटों से ढकना है उसका काम भी पूरा कर लिया जाएगा। उधर होर्टिकल्चर विभाग ने भी पार्को में लगे रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को भी चेक करना शुरू कर दिया है। ताकि भूजल को बढ़ाया जा सके। उनका दावा है कि इस सफाई के बाद मानसून में जल भराव से काफी राहत मिलेगी।