Wednesday, 19 March 2025

Noida News : अब 60 नहीं 65 साल में रिटायर होंगे प्राधिकरण के संविदा कर्मचारी

Noida News : नोएडा प्राधिकरण में संविदा तथा अस्थायी तौर पर तैनात कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर है। उनका…

Noida News : अब 60 नहीं 65 साल में रिटायर होंगे प्राधिकरण के संविदा कर्मचारी

Noida News : नोएडा प्राधिकरण में संविदा तथा अस्थायी तौर पर तैनात कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर है। उनका सेवाकाल अब विस्तार होकर 60 से 65 वर्ष की आयु तक बढ़ाया जा सकता है।

Noida News

संविदा एवं अस्थायी कर्मचारी संघ ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डा. लोकेश एम से मुलाकात की तथा कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की अवधि 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने की मांग की। सीईओ ने कर्मचारी संघ को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर शासन के आदेश के मददेनजर विचार किया जाएगा।

Read More – Greater Noida : आवंटियों को लटकाने वाले प्राधिकरण कर्मियों को सीईओ रवि कुमार एनजी की कड़ी चेतावनी

बताते चलें कि हाल ही में शासन ने प्रदेश में संविदा तथा अस्थायी तौर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों का सेवा विस्तार 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का शासनादेश जारी किया था। इसी शासनादेश के मददेनजर कर्मचारी संघ ने सीईओ को ज्ञापन सौंपा।

उल्लेखनीय है कि नोएडा प्राधिकरण में संविदा तथा अस्थायी पदों पर करीब 4800 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। यदि प्राधिकरण ने उनकी मांग पर फैसला ले लिया तो उन सभी कर्मचारियों की लाटरी खुल जाएगी। इसके अलावा उन्हें ईएसआई तथा अन्य सुविधाएं भी मिलनी शुरू हो जाएंगी। Noida News

Noida News : नोएडा में फिर लगाई गई धारा-144, जानें इस बार क्या है कारण

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post