Site icon चेतना मंच

जय जाट: हरियाणा के मेवात में हुए दंगों के बीच बजरंग दल ने मांगा जाट समाज का समर्थन, जाटों ने कहा “हो नहीं सकता”

Noida News

Noida News : सब जानते हैं कि सामाजिक व्यवस्था में एक प्रमुख समाज है जाट समाज। इस समाज की परिभाषा करते हुए समाज शास्त्री बताते हैं कि जाट J- Justice, A-Action, T– Truth से मिलकर बना है। यानि जाट समाज का व्यक्ति न्याय, कर्म व सच्चाई पर विश्वास करने वाला होता है। हरियाणा के मेवात क्षेत्र में हुए भीषण दंगों की त्रासदी के बीच एक नई खबर जाट समाज को लेकर आ रही है।

Noida News

मेवात में फैले सांप्रदायिक दंगों के बीच एक खबर यह आई है कि हिन्दुवादी संगठन बजरंग दल ने हरियाणा के जाट समाज से अपील की है कि जाट समाज दंगाईयों का “ईलाज” करने में बजरंग दल की मदद करें। बजरंग दल के इस प्रस्ताव को जाट समाज ने पूरी तरह से ठुकरा दिया है। अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धबीर सिंह ने कहा है कि “जाट का जो करैक्टर है जाट यदि सैकुलर नहीं है तो वह जाट नहीं हो सकता”।

जाट समाज ने बजरंग दल को दिया करारा जवाब

हरियाणा के नूंह में हुए दंगों के बीच जैसे ही यह खबर आई कि बजरंग दल ने दंगों में जाट समाज का सहयोग मांगा है तो यह खबर पूरे देश में आग की तरह फैल गई। बजरंग दल की मांग पर जाट समाज ने बेहद सटीक जवाब दिया है। जाट समाज के अधिकतर नेताओं तथा युवा वर्ग ने कह दिया है कि हम किसी भी साजिश का हिस्सा नहीं बनेंगे। इस विषय पर जाट नेता व जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौ. युद्धबीर सिंह का एक “खास” इंटरव्यू सामने आया है। अधिक न लिखकर हम आपको वह पूरा इंटरव्यू सुना देते हैं। नीचे लिंक को खोलकर आप सुनें पूरा इंटरव्यू। इस इंटरव्यू को सुनने के बाद आप एक बार जरूर बोल उठेंगे ” जय जाट” (Noida News)

Noida News : नया और ताजा दूध : चीनी व पानी के घोल में जीवाणु मिलाकर बनने लगा है नई किस्म का दूध

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version