Site icon चेतना मंच

Noida News : पीएम(PM)मोदी के कारण आकाशवाणी की लगी लॉटरी कमाए 34 करोड़ : नोएडा के समाजसेवी का खुलासा

Noida News: Because of PM Modi, AIR's lottery earned 34 crores: Noida's social worker revealed

Noida News: Because of PM Modi, AIR's lottery earned 34 crores: Noida's social worker revealed

Noida News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक प्रयास से प्रसार भारती के सबसे बड़े वैंचर आकाशवाणी की लॉटरी लग गई है। प्रधानमंत्री के कारण आकाशवाणी ने दो-चार नहीं बल्कि पूरे 34 करोड़ रूपए कमा लिए हैं। यह खुलासा नोएडा शहर के समाजसेवी तथा आरटीआई एक्टिविस्ट रंजन तोमर ने किया है। श्री तोमर को यह जानकारी आरटीआई के जरिए यह जानकारी जुटाई है।

Noida News :

आकाशवाणी को हुआ 34 करोड़ का फायदा
आपको बता दें कि हाल ही में आकाशवाणी पर पीएम(PM) मोदी के चर्चित कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ के 100 एपिसोड पूरे हुए हैं।
नोएडा शहर के समाजसेवी रंजन तोमर ने इस विषय में एक आरटीआई लगाई। जिसमें पूछा गया कि इन सभी से प्रसार भारती यानि आकाशवाणी को कितनी कमाई हुई। इसके अलावा यह भी पूछा कि इस दौरान कितना खर्चा हुआ? जहां तक खर्च की बात है तो प्रसार भारती ने इस बाबत जानकारी न होने की बात कही है और कहा है कि वह इस सवाल को ऑल इंडिया रेडियो को भेज रहे हैं। जहां तक बात कमाई की है तो प्रसार भारती ने बताया कि इन 100 एपिसोड से प्रसार भारती को कुल 33.52 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है।

कैसे की कमार्ई
आरटीआई में बताया गया है कि साल 2014-15 में शुरू हुए ‘‘मन की बात’’  कार्यक्रम की कमाई 1.16 करोड़ रुपए रही थी। जबकि वर्ष 2015-16 में कमाई 2.81 करोड़ हो गई और 2016-17 में यह बढक़र 5.12 करोड़ बारह रुपए हो गई। साल 2017-18 में यह सबसे ज्यादा 10.58 करोड़ तक पहुंच गई। 2018-19 में यह 7.47 करोड़ रुपए रही, 2019-20 में 2.56 करोड़ और 2020-21 में कमाई 1.02 करोड़ रुपये तक पहुंची है। वर्ष 2021-22 में 1.74 करोड़ और 2022-23 में 1 करोड़ रुपए और इस वर्ष अब तक 6 लाख रुपए कमाई हुई है।

USA News : अमेरिका में सजेगी राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’, बुकिंग शुरू

Exit mobile version