नोएडा । अलफतह हयूमैनिटी कौंसिल द्वारा कौमी एकता को बढ़ावा देते हुए रविवार को भगवान श्रीकृष्ण की छठी के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का आयोजन सेक्टर-12 के चौड़ा मोड़ पर किया गया। भंडारे में करीब 1200 लोगों को कढ़ी-चावल का वितरण किया गया। इसी के साथ शिक्षक दिवस के अवसर पर टीचर अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें राज डांस एकेडमी के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डा. एम.ए. अंसारी, डा. जय सिंह, प्रो. इजहार अंसारी, डा. जया मेत्रा, डा. तस्फीन अशरफ, सैयद मेंहदी हसन नकवी सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन एनजीओ की अध्यक्ष डा. जीनत अंसारी द्वारा किया गया। उनके साथ दिलशाद अंसारी, मो. जैद हसन, मो. अतिफ, मो. जुहैर, किस्टल, दीपांशी, शेखर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Advertisement