Friday, 29 March 2024

बड़ी खबर : बिजली की तरह अब आएगा पानी का बिल Noida News

Noida News (चेतना मंच)। अब आपको बिजली की तरह ही पानी के बिल का भी भुगतान करना होगा। बिल में फिक्स…

बड़ी खबर : बिजली की तरह अब आएगा पानी का बिल Noida News

Noida News (चेतना मंच)। अब आपको बिजली की तरह ही पानी के बिल का भी भुगतान करना होगा। बिल में फिक्स चार्ज के अलावा खपत पानी की प्रति यूनिट की दर जोडक़र बिल आएगा। फिलहाल प्रथम चरण में लगाये गये 5000 वाटर मीटर की सफलता के बाद सभी स्थानों पर मीटर लगाने की तैयारी चल रही है। शीघ्र ही नयी दरों का निर्धारण हो जाएगा। फिक्सड चार्ज तो तय हो गया है। लेकिन प्रति यूनिट पानी की क्या दर होगी इसको लेकर ओएसडी द्वारा एक खाका बनाकर प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक को भेज दिया गया है। शीघ्र ही दरों का फाइनल हो जाएगा।

Noida News

नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि हम जो स्लैब तैयार कर रहे हैं उसमें किसी भी आंवटी पर आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। जैसे पहले किसी आवंटी को वाटर और फिक्स चार्ज के 400 रुपये देने होते थे। इसी तरह अब फिक्स चार्ज के 200 रुपए और बाकी मीटर रीडिंग के हिसाब से जो बिल बनेगा उसे देना होगा।

2022-23 कमाए थे 130 करोड़ रुपए

उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हमने 5000 वाटर मीटर लगाए हैं। इनका रिजल्ट अब आने लगा है। जो प्रस्तावित दर प्राधिकरण ने तय की है, उसके अनुसार राजस्व कितना आता है इसका अध्ययन किया जा रहा है। यदि राजस्व और पानी की बचत होती दिखेगी तो अगले फेज के मीटर लगाने का टेंडर जारी किया जाएगा। बता दें कि 2022-23 वित्तीय वर्ष में 90 करोड़ के सापेक्ष प्राधिकरण ने 130 करोड़ रुपए राजस्व के रूप में अर्जित किया था।

नोएडा में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुल 5000 वाटर मीटर लगाए जाने थे। जिनका काम पूरा कर लिया गया है। शहर में कुल 84 हजार छोटे वाटर मीटर लगाए जाने है। दूसरे फेज के वाटर मीटर लगाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट का रिजल्ट आने के बाद टेंडर जारी किए जाए। वहीं 2000 बड़े वाटर मीटर लगाए जा चुके है। ये वाटर मीटर सोसायटी में लगाए गए है।

जल बिलिंग एप से जमा कर सकते है बिल

प्राधिकरण वाटर मीटर के साथ ऑनलाइन बिल जमा करने के लिए जल एप (जल बिलिंग) लांच किया गया है। इस जल एप में रीडिंग देख सकेंगे। जिसे यूपीआई से जोड़ा जाएगा। इसमें एसएमएस अलर्ट भी होगा। यानी मंथली बिल जनरेट हाने पर आपको एप पर एक एसएमएस आ जाएगा। इसके बाद आप बिल जमा कर सकेंगे और इसकी रसीद आपको मिल जाएगी। ये एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा।
वर्तमान में नोएडा में 240 एमएलडी गंगाजल की सप्लाई की जा रही है। इस गंगाजल में इतना ही सप्लाई का पानी मिलाकर इसका टीडीएस स्तर 800 से 900 के आसपास बनाया गया है। Noida News

Greater Noida News : बाबा बागेश्वर धाम की कथा की तैयारी हुई तेज, 9 को ग्रेटर नोएडा आएंगे बाबा

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post