Site icon चेतना मंच

Noida News: वेतन न देने पर बॉस की स्कूटी फूंक डाली

Noida News

Noida News

Noida News: (चेतना मंच)। नौकरी से निकाले जाने और तनख्वाह के पैसे ना देने से गुस्साए युवक ने मालिक की स्कूटी पर पेट्रोल छिडक़कर आग लगा दी। आग लगाने की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीडि़त की शिकायत पर थाना सेक्टर-113 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Noida News

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गत दिनों पुलिस को सेक्टर-112 में एक स्कूटी में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड कर्मियों की मदद से स्कूटी में लगी आग को बुझा दिया था। कुछ समय बाद स्कूटी के मालिक वैभव सिंह ने अपने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया तो पता चला कि उनकी स्कूटी में कमल सिंह नामक युवक ने पेट्रोल छिडक़कर आग लगाई है। इसके पश्चात वे थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे।

वैभव सिंह ने बताया कि उन्होंने करीब एक सप्ताह पूर्व कमल को नौकरी पर रखा था। काम पसंद ना आने पर उन्होंने उसे नौकरी से हटा दिया था। कमल 5 दिन काम करने के पैसे मांग रहा था। वैभव ने बताया कि ट्रायल के तौर पर रखे जाने के कारण उन्होंने पैसे देने के लिए मना कर दिया था। इस बात से गुस्सा होकर कमल सिंह ने उनकी स्कूटी में आग लगा दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि त्रिलोकपुरी निवासी कमल सिंह के खिलाफ स्कूटी में आग लगाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Noida Latest News तेज बारिश का कहर, निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिरने से 2 घायल

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version