Site icon चेतना मंच

बिल्डर और बैंक मैनेजर ने डकार लिए लोन के 60 लाख रुपये, 4 साल बाद भी नहीं मिला फ्लैट

Noida News in hindi

Noida News in hindi

Noida News (चेतना मंच)। नोएडा में अपना आशियाना बनाने का सपना देखने वाले अपनी जमा पूंजी ठगों के हाथों गंवा रहे हैं। ठगों के इस गिरोह में बिल्डरों का साथ जाने-माने बैंकों के मैनेजर व कर्मचारी भी दे रहे हैं। ऐसी ही एक ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने बिल्डर, दो बैंकों के मैनेजर व कर्मचारियों पर 60 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश के बाद पीड़ित ने थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कराया है।

Noida News in hindi

मथुरा जिले के ग्राम मुकंदपुर निवासी वेदपाल सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसने मैसर्स यूनिवर्स डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की आवासीय योजना में वर्ष 2019 में अपने व अपनी पत्नी रीना देवी के नाम दो फ्लैट बुक कराए थे। इस दौरान बिल्डर कंपनी के डायरेक्टर व कर्मचारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि 2 साल के भीतर उन्हें फ्लैट पर कब्जा दे दिया जाएगा।

बिल्डर ने लोन के लिए उनकी मुलाकात आईडीबीआई बैंक व करूर वैश्य बैंक के तत्कालीन मैनेजर से कराई। बैंक मैनेजर व कर्मियों ने उनसे विभिन्न कागजों पर साइन करा लिए। उन्होंने आरोप लगाया कि बिल्डर ने आईडीबीआई बैंक से 3483113 रुपये व करूर वैश्य बैंक से 2164712 रुपये बिल्डर ने अपने खाते में ट्रांसफर कराकर हड़प लिए।

वेदपाल सिंह ने आरोप लगाया कि बैंक द्वारा कई नियमों को दरकिनार किया गया। दोनों बैंकों के प्रबंधकों ने बिल्डर को सारी धनराशि उसके खाते में ट्रांसफर कर दी। 4 वर्ष बीतने के पश्चात भी बिल्डर द्वारा उसे फ्लैट पर कब्जा नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए बिल्डर ने बैंक से 60 लाख का लोन लेकर उसे हड़प कर लिया है।

इस पूरे मामले में बैंक मैनेजर की भी पूरी भूमिका रही है। इस मामले में पीड़ित ने इस मामले में मैसर्स यूनिबेरा डवलपर्स के कर्मचारी आशिफ, अवनीश तथा आईडीबीआई बैंक और करूर वैश्य बैंक की शाखा सेक्टर-20 केतत्कालीन मैनेजर व कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

नोएडा के DM मनीष वर्मा ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version