Site icon चेतना मंच

सनसनीख़ेज़ मामला, साली की शादी कराने का झाँसा देकर ठग लिए 41 लाख रुपये Noida News

Noida News

Noida News

Noida News : बिसरख थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से साली की शादी का झांसा देकर 41 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली गई है। पुलिस के सामने जब यह मामला आया तो पुलिस भी अचंभित रह गई। कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज हुआ है।

Noida News

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-1 7th ऐवन्यू निवासी सुमित श्रीवास्तव पुत्र राजकुमार श्रीवास्तव अपनी साली स्मिता सिन्हा पुत्री अरुण कुमार सिन्हा की शादी के लिए रिश्ता ढूंढ रहा था। जिसे लेकर एक मैट्रमेनीअल वेबसाईट shaadi.com पर एक एकाउंट बनाया। जिसका संचालन उसकी साली स्मिता द्वारा खुद किया जा रहा था। 7.9.2020 को उसका प्रोफाइल देख वेबसाईट से एक प्रवीन सिन्हा पुत्र अश्विनी कुमार पता श्याम कुटीर, पादरी की हवेली, घटा गली, खाजेकाला, पटना ने स्मिता के व्हाट्सऐप पर मैसेज किया और बताया कि वह एक अच्छे व्यवसायिक खानदानी परिवार से है और वह उससे शादी करना चाहता है। फोन के माध्यम से काफी बातचीत उपरांत स्मिता सिन्हा, प्रवीन सिन्हा से विवाह के लिए तैयार हो गई।

कई प्रकार के बहाने बनाकर की गई ठगी

स्मिता द्वारा प्रवीण सिन्हा से कहा किया कि वह और उसके परिवार वाले स्मिता के परिजनों से आकर मिले। लेकिन आरोपी प्रवीण ने कोविड का बहाना बनाकर मामले को टाल दिया। इसके बाद अक्तूबर 2020 में प्रवीन सिन्हा ने स्मिता सिन्हा को बताया कि उसे किसी मेडिकल इमरजेंसी के के लिए रुपयों की आवश्यकता है जिसे वह जल्दी ही लौटा देगा। जिस पर स्मिता ने प्रवीण के दोस्त शिवलिंग गुलमिरे के बैंक खाते 30,000 रुपये जमा करा दिए।

बताया जाता है कि इसी तरह से आरोपी प्रवीण सिन्हा ने स्मिता और उसके परिजनों से किसी न किसी बहाने से कुल 41 लाख 23 हजार 335 रुपये की ठगी धोखाधडी करके कर ली गई। स्मिता के जीजा ने बताया कि आरोपी प्रवीण सिन्हा अन्य कई लड़कियों से भी करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। बिसरख थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी प्रवीण सिन्हा पुत्र स्व. अश्वनी कुमार एवं उसकी गर्लफ्रेंड हिमानी आनंद पुत्री परवेश आनंद निवासी पटना सिटी चर्च पटना सिटी के खिलाफ धारा 420, 406, 467, 468, 471, 504, 506 व 120बी 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Noida News : पति से चल रहा था तलाक का मुकदमा, विवाहिता ने उठा लिया ये खतरनाक कदम

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version