Noida News (चेतना मंच)। फर्जी कंपनी बनाकर सरकार को अरबों रुपए राजस्व का चूना लगाने वाले गिरोह का थाना सेक्टर-20 पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 13 लाख रुपए की नगदी, करीब 3 हजार फर्जी फर्म के दस्तावेज, 40 मोबाइल फोन, 24 कंप्यूटर, बड़ी संख्या में हार्ड डिस्क, पैन कार्ड, आधार कार्ड व अन्य सामान बरामद हुआ है।
Noida News
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि पिछले काफी दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग फर्जी फर्म बनाकर उन्हें बेचने का काम कर रहे हैं। इन फर्जी फर्मो के माध्यम से सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। सूचना के आधार पर इस गिरोह का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दीपक मुर्जानी, विनीता, अतुल, राजीव, यासीन, शिवम, आकाश और अश्वनी को गिरफ्तार किया। इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड दीपक मुर्जानी है और यह फर्जी फर्मो को तैयार करने का काम करता था। इनके पास से 13 लाख रुपए की नकदी, 3000 फर्जी फर्म के दस्तावेज, 40 मोबाइल फोन, 24 कंप्यूटर, बड़ी संख्या में हार्ड डिक्स, पैन कार्ड, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।
5 से 10 लाख में बेचते थे डाटा
पुलिस आयुक्त ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पहले डाटा खरीदते थे। इसके बाद इस डाटा के माध्यम से यह फर्जी फर्म तैयार करते थे। फर्जी फर्मों को यह लोगों को 5 से 10 लाख रुपए लेकर बेच देते थे। फर्जी फर्मो के माध्यम से सरकार को विभिन्न तरीके से राजस्व का चूना लगाया जाता था। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और जानकारियां मिलने की संभावना है। आरोपियों ने बड़ी संख्या में ऐसे लोगों के नाम बताए हैं जिन्होंने इन से फर्जी फर्म खरीद कर सरकार को राजस्व का चूना लगाया है। Noida News
Noida News : अस्पताल से बच्चा चोरी करने की ये कहानी है बेहद दिलचस्प, बच्चा बरामद, चोरनी गिरफ्तार
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।