Noida News : चार बिल्डर सोसायटी के क्लब हाउस व ऑफिस सील
Sonia Khanna
नोएडा । एसटीपी को लेकर प्राधिकरण की कार्यवाही लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने चार बिल्डर सोसायटी में बिल्डर के अधीनक्लब हाउस और सेल आफिस को सील किया गया।
इसमे सेक्टर-143बी प्लाट नंबर-1ए सिक्का कर्नम ग्रीन्स , सेक्टर-108 के प्लाट जीएच-01, 02, 03 डिवाइन इंडिया इंफास्ट्रक्चर प्रा. लि. (डिवाइन मेडॉस), जलवायु टावर, एल्डिगो अपार्टमेंट सेक्टर-48 शामिल है। इससे पहले दो दिनों में 13 सोसासटी के क्लब हाउस और सेल आफिस को सील किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-61 स्थित मार्बल होम्स, प्रतीक फेडोरा, गार्डेनिया ग्रेस ओर सेक्टर-52 स्थित अंतरिक्ष नेचर सोसाइटी में लगाई गई क्लब की सील खोल दी गयी है, आफिस सील रहेंगे बताया गया कि यह सभी सोसाइटी काफी पुरानी है। उस समय एसटीपी का प्रावधान नहीं था। साथ ही इनकी सीवर लाइन प्राधिकरण की सीवर लाइन से जुड़ी हुई है। इसलिए इन सबके क्लब हाउस को खोल दिया गया है।