Site icon चेतना मंच

Noida News : सीएम के आदेश की उड़ती रही धज्जियां

Noida News

Meat shops in Noida

Noida News : नोएडा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश को भी जनपद गौतमबुद्धनगर में अधिकारी रददी की टोकरी में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला।

Noida News :

शुक्रवार को सेक्टर-4, 5, 8, 9, 45, दादरी, सेक्टर-12 सब्जी मंडी, सेक्टर-126, 127 समेत कई स्थानों पर मीट मुर्गा तथा मछली की दुकानें सुबह से लेकर देर शाम तक खुली रहीं। अधिकांश दुकानदार मुस्लिम वर्ग के हैं। लेकिन इन दुकानों को बंद कराने की जहमत न तो पुलिस ने उठाई और न ही प्रशासन ने। ताज्जुब तो यह है कि न सिर्फ दुकानें बल्कि सड़कों के किनारे अवैध रूप से काबिज मांस विक्रेता भी किसी खौफ के बिना धड़ल्ले से जानवरों को काटकर बेचते रहे।

Advertising
Ads by Digiday

बता दें कि प्रदेश सरकार ने साधु टी.एल. वासवानी के जन्मदिन पर शुक्रवार 25 नवंबर को प्रदेश समेत गौतमबुद्धनगर जिले में पशु वधशालाओं एवं मीट-मुर्गा, की दुकानें के बंद कराने के निर्देश जारी किए थे। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने भी आदेश का अनुपालन करने के आदेश जारी किए। लेकिन जनपद में इन आदेशों की धज्जियां उड़ती रहीं। पुलिस-प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोता रहा।

Political News:कांग्रेस छोड़ भाजपा के हुए नरेन्द्र, कमल के करीबी हैं

Exit mobile version