Saturday, 2 November 2024

Noida News : नोएडा मीडिया क्लब में चंदन मित्रा की याद में शोक सभा

    नोएडा । नोएडा मीडिया क्लब में वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोक सभा…

Noida News : नोएडा मीडिया क्लब में चंदन मित्रा की याद में शोक सभा

    नोएडा । नोएडा मीडिया क्लब में वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोक सभा आयोजित की गई। जहां सैंकडों पत्रकारों ने चंदन मित्रा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान कई पत्रकार चंदन मित्रा को याद करके भावुक हो गए।

           नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए चंदन मित्रा से संबंधित जानकारी साझा कीं। उन्होने कहा कि नोएडा मीडिया क्लब जल्द ही चंदन मित्रा के जीवन से जुड़ी छाया प्रतियों के साथ एक कॉफी टेबल बुक का प्रकाशन करेगा, जो क्लब में धरोहर के रूप में मौजूद रहेगी।

           वरिष्ठ पत्रकार के विक्रम राव ने कहा कि चंदन मित्रा ने हमेशा पत्रकारों का साथ दिया है, एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि सालों पहले उन्होने दर्जनों पत्रकारों को बेरोजगार होने से बचाया था, जब पायनियर बंद होने की कगार पर था। लेकिन मित्रा ने न सिर्फ अखबार को चलाया बल्कि सभी लोगों को रोजगार पर बनाए रखा, इसके साथ ही उन्होने बार बार अपनी शालीनता और निष्पक्षता का परिचय जीवन भर दिया। पायनियर समूह में एनसीएलटी कोर्ट द्वारा नियुक्त रंजीत कुमार वर्मा ने कहा कि मित्रा अपने पीछे एक अखबार नहीं धरोहर छोड कर गए हैं, मैं और पायनियर समूह का प्रत्येक कर्मचारी पूरे मन से इस धरोहर को आगे बढाने का काम करेगा। उन्होनें भारी मन से अपनी संवेदनाएं भी प्रकट कीं। इस मौके पर जुड़े मीडिया क्लब टीम कई पदाधिकारी तथा वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।

Related Post