Site icon चेतना मंच

Noida News: उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का श्रेय रामनाईक को : तेजपाल नागर

Noida News

Noida News

Noida News: आज उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वे थे उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक। उन्होंने अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में उत्तर प्रदेश दिवस मनाने की सलाह दी थी। लेकिन अखिलेश यादव की सरकार ने उनकी सलाह को ठुकरा दिया था। बाद में 2017 में भाजपा की सत्ता आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल की सलाह को प्रमुखता से सराहा तथा उसका अनुपालन भी कराया। इसके बाद 2018 से प्रदेश में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन शुरू हुआ। पहली बार 67 वर्षों बाद भाजपा सरकार ने इस परंपरा की स्थापना की।

Noida News

यह बात कही दादरी विधानसभा के विधायक तेजपाल नागर ने। वे सेक्टर-33 स्थित शिल्पहॉट में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का शुभारंभ करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इसके पूर्व फीता काटकर तथा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी सुहास एलवाई तथा भाजपा के महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता मौजूद थे।

Advertising
Ads by Digiday

उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के शुभारंभ अवसर पर जनपद की प्राधिकरणों के द्वारा नोएडा तथा दादरी विधानसभा क्षेत्र में कराए गए कुल 258.70 करोड रुपए की परियोजनाओं का तेजपाल नागर ने बटन दबाकर लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। जिसमें नोएडा विधानसभा की 32.15 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 159.92 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास तथा दादरी विधानसभा क्षेत्र की 4.30 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 62.33 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है।

नोएडा विकास यात्रा से संबंधित प्रदर्शनी मुख्य बृज द्वार एवं निवेश द्वार पर लगाई गई गई। तीन दिवसो तक चलने वाले उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के अवसर पर प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार.प्रसार तथा योजनाओं के संबंध में कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों को अधिक से अधिक जानकारी एवं जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के द्वारा 85 स्टाल लगाए गए।

इस दौरान 65 से अधिक विभिन्न विभागों के कर्मचारियों तथा खेल की विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें समाज कल्याण, खेल विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग तथा मुद्रा लोन के 60 लाभार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।

इस मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मोनिका रानी, दीपचंद डुली, अपर पुलिस आयुक्त रविशंकर छवि, मुख्य विकास अधिकारी तेजप्रकाश मिश्रा, नोएडा के एसीईओ प्रभाष कुमार, ओएसडी इंदुप्रकाश सिंह, अविनाश त्रिपाठी, कुमार संजय, डीजीएम एसपी सिंह, डीजीएम आरपी सिंह, वरिष्ठ ïप्रबंधक विजय रावल, एनईए अध्यक्ष चौ. कुशलपाल, पूर्व अध्यक्ष चौ. राजकुमार समेत प्राधिकरण के कई अधिकारी मौजूद थे।
वहीं भाजपा के महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली समेत कई नेता मौजूद थे।

नहीं दिखे माननीय, नदारद रहे शीर्ष अफसर
उत्तर प्रदेश दिवस पर कल गौतमबुद्घनगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर, नोएडा के विधायक पंकज सिंह, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, एमएलसी नरेंद्र भाटी कार्यक्रम में नहीं दिखे। वहीं मेरठ की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे तथा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह भी कार्यक्रम में नदारद रही। सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने बताया कि डॉ महेश शर्मा त्रिपुरा में गए हुए हैं इसलिए वे कार्यक्रम में नहीं आ पाए। बाकी अन्य लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच

Exit mobile version