Wednesday, 24 April 2024

Noida News : साइबर ठगों ने बैंक खाते से निकाले 1.7 लाख

Noida News : नोएडा । साइबर ठगों ने 2 लोगों को झांसा देकर उन्हें लाखों रुपए का चूना लगा दिया।…

Noida News : साइबर ठगों ने बैंक खाते से निकाले 1.7 लाख

Noida News : नोएडा । साइबर ठगों ने 2 लोगों को झांसा देकर उन्हें लाखों रुपए का चूना लगा दिया। दोनों लोगों के अकाउंट से साइबर ठगों करीब 1,70000 रुपये निकाल लिए।

Noida News :

सेक्टर-11 निवासी वीरपाल सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गत दिनों उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को विद्युत कर्मी बताते हुए कहा कि उनका बिजली का बिल जमा नहीं है। बिल जमा ना होने की स्थिति में उनका कनेक्शन कट जाएगा। फोन करने वाले ने उनके समक्ष ऑनलाइन बिजली का बिल जमा कराने का प्रस्ताव रखा। वेदपाल सिंह के हां कहने पर उसने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से 61800 रुपये निकल गए। उन्होंने जब उक्त नंबर पर फोन किया तो वह स्विच ऑफ मिला। साइबर ठगों ने धवलगिरी अपार्टमेंट में रहने वाले अनंत उनियाल के साथ भी लाखों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। अनंत उनियाल के पास बैंक कर्मी बन कर एक व्यक्ति ने फोन किया और आईसीआईसी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर उन्हें लिंक भेजा। उन्होंने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उनके क्रेडिट कार्ड के खाते से 109000 रुपये कट गए। पीडि़तों की शिकायत पर थाना सेक्टर 24 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Related Post