Noida News (चेतना मंच)। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-117 के खाली प्लॉट में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। वहीं जिला अस्पताल में परिजनों द्वारा गंभीर स्थिति में भर्ती कराये गई एक व्यक्ति की मौत हो गई।
Noida News in hindi
नोएडा के थाना सेक्टर-113 प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी कि सेक्टर-117 के खाली प्लॉट में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान बदायूं निवासी उपेंद्र उर्फ उमेश पुत्र साहब सिंह के रूप में हुई। उपेंद्र अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सर्फाबाद गांव में किराए पर रह रहा था। उपेंद्र बीती रात में घर से थोड़ी देर में आने की बात कह कर निकला था, इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। पुलिस आशंका जताई जा रही है कि संभवत शराब के अत्यधिक सेवन की वजह से उपेंद्र की मौत हुई है। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में गंभीर स्थिति में परिजनों द्वारा लाए गए अनिल पुत्र बनवारी लाल निवासी सलालपुर को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया अस्पताल से सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-49 पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिट एंड रन मामले में घायल वृद्ध की मौत
नोएडा में दीपावली की रात नोएडा के सेक्टर 112 में जोडियक सोसायटी के बाहर तेज रफ्तार लाल कार का शिकार बने वृद्ध ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे में कार चालक ने रफ्तार का कहर बरपाते हुए बच्ची सहित तीन लोगों को कुचल दिया था।
थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि दीपावली की रात्रि को नोएडा के सेक्टर 112 स्थित जोडियक सोसायटी के बाहर तेज रफ्तार मे जा रही लाल कार के चालक ने मासूम बच्ची सहित तीन लोगों को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस हादसे की एक वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। वीडियो से मिले कार नंबर के आधार पर कार चालक को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था।
हादसे में घायल सेक्टर 112 निवासी 75 वर्षीय विजयपाल पुत्र जयपाल सिंह ने बीती रात उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी कार चालक के खिलाफ दर्ज मुकदमे में दुर्घटना कर मृत्यु करने की धारा की बढ़ोतरी की गई है।
5 राज्यों के चुनाव में 1 हजार करोड़ से अधिक का काला धन जब्त
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
Advertisement