Site icon चेतना मंच

नोएडा में फर्जी जीएसटी फर्म घोटाला : पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और शातिर, सरकार को लगाया करोड़ों का चूना

Noida News

Noida News

Noida News (चेतना मंच)। थाना सेक्टर 20 पुलिस ने फर्जी जीएसटी फर्म घोटाले के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक इस गिरोह के करीब डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस गिरोह ने फर्जी फर्म व बिल का उपयोग कर जीएसटी रिफंड लेकर सरकार को हजारों करोड़ रुपये के राजस्व का चूना लगाया है।

Noida News

एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नंद किशोर उर्फ नंदलाल उर्फ नंदू पुत्र सोहनलाल को महामाया फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से एक नोटपैड, दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पकड़ा गया आरोपी फर्जी फर्म के फर्जी बिलों के उपयोग से जीएसटी रिफंड लेकर सरकार को हजारों करोड़ रुपये के राजस्व की हानि पहुंचाने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है। यह गिरोह फर्जी फर्म नंबर बनाकर जीएसटी रिफंड ले लेता रहा। गिरोह के सदस्य पूरे शातिराना तरीके से इस गोरखधंधे को चला रहे थे।

एडीसीपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य फर्जी आधार, पैन कार्ड, रेंट एग्रीमेंट, इलेक्ट्रिसिटी बिल का उपयोग कर फर्जी फर्म जीएसटी नंबर तैयार करते थे। इसके बाद आरोपी फर्जी तरीके से स्वयं ही माल बेचता था और स्वयं ही खरीद लेता था। इस प्रकार वह फर्जी बिलों के आधार पर सरकार से जीएसटी रिफंड भी प्राप्त करता था। Noida News

Greater Noida : हिंडन नदी में हुआ अंतिम स्नान, डूबने से किशोर की चली गई जान

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version