Site icon चेतना मंच

नोएडा शहर में हुई हैरतअंगेज घटना, पिता और पुत्र ने एक साथ दे दी जान, सब रह गए हैरान

Noida News

Noida News

Noida News: नोएडा शहर की पॉश कालोनी सेक्टर- 77 सिटी इलाइट होम्स सोसायटी में देर रात हैरतअंगेज घटना हो गई। यहां पर बीमारी से परेशान होकर पिता पुत्र ने जान दे दी। कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Noida News

मूल रूप से दिल्ली के झंडेवालान निवासी 23 वर्षीय हिमांशु जैन अपने 54 वर्षीय पिता राहुल जैन और दादा विनोद जैन के साथ सोसायटी के फ्लैट में रहते थे। रविवार की देर रात दादा विनोद जैन ने पुलिस को फोन कर फ्लैट में राहुल और हिमांशु जैन के दोनों के बेसुध पड़े होने की सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब तक दोनों मर चुके थे। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों अस्थमा और डायबिटीज से पीड़ित थे। इंसुलिन और नींद की गोली की ओवरडोज से दोनों की मौत हो गई थी। मौके से दोनों का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें बीमारी को आत्महत्या का कारण बताया गया है। सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी का भी जिक्र किया गया है।

पुलिस के अनुसार, पिता-पुत्र का दिल्ली में प्रिटिंग प्रेस का कारोबार था। कुछ वर्ष पहले कारोबार बंद होने के बाद उन्होंने दिल्ली और गाजियाबाद की कुछ संपत्ति बेचकर नोएडा में फ्लैट और एक बिल्डर के मॉल में दुकान खरीदी थी। लेकिन बिल्डर समझौते के मुताबिक रिटर्न नहीं दे रहा था, जिसके कारण दोनों आर्थिक रूप से परेशानी से जूझने लगे थे।

एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। राहुल जैन के पिता विनोद जैन से जानकारी प्राप्त की जा रही है। सोसायटी में एक साथ पिता-पुत्र की आत्महत्या की घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

पुलिस के मुताबिक हिमांशु की शादी नहीं हुई थी। उनकी मां कई वर्ष पहले पिता से अलग रहने लगी थी। जबकि दादी की मृत्यु काफी पहले हो चुकी थी। परिवार में कोई महिला नहीं थी। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि परिवार में तीनों पुरुषों को अस्थमा और डायबिटीज की बीमारी थी।

Manipur Big News : मणिपुर में 40 से अधिक विद्रोहियों को मार गिराया, एनकाउंटर जारी

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version