Tuesday, 23 April 2024

Noida News : दो रेस्तरां पर ठोंका दो लाख रूपये का जुमार्ना

 ठेली-पटरी हटाने के निर्देश, एजी एनवायरो से जवाब तलब Noida News : नोएडा। जन स्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक (डीजीएम)…

Noida News : दो रेस्तरां पर ठोंका दो लाख रूपये का जुमार्ना

 ठेली-पटरी हटाने के निर्देश, एजी एनवायरो से जवाब तलब

Noida News : नोएडा। जन स्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) एस.पी.सिंह ने एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने, गंदगी फैलाने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर दो रेस्तरां मालिकों पर एक दो लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। वहीं ढिलाई बरतने पर एजी एनवायरो को नोटिस देकर जवाब तलब किया है। डीजीएम एस पी सिंह ने रात में सेक्टर-18, अट्टा मार्केट, सेक्टर-29 स्थित ब्रह्मपुत्र कॉन्प्लेक्स तथा गंगा शॉपिंग कंपलेक्स आदि इलाकों का निरीक्षण करके सफाई व्यवस्था की जांच की। सेक्टर-18 में सागर रत्ना रेस्टोरेंट में कूड़े को सही तरीके से सैग्रीगेट नहीं किया जा रहा था।

Noida News :

गीला व सूखा कचरा मिक्स करके फेंका जा रहा था। वहीं पटियाला रेस्तरां द्वारा भी मिक्स कचरा एकत्रित करने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते पाया गया। गीले कचरे के निस्तारण की भी व्यवस्था नहीं मिली।
खाद्य पदार्थ तथा तेल आज खुले नाले में डाला जा रहा था। श्री सिंह ने दोनों पर एक 1-1 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। इसके बाद उन्होंने सेक्टर-29 में ब्रह्मपुत्र तथा गंगा शॉपिंग कंपलेक्स की सफाई का निरीक्षण किया। जहां पर जानकारी मिली की ठेली-पटरी वाले  सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं तथा नाले में खाद्य पदार्थ व तेल आदि डाल रहे हैं। उन्होंने मातहत अफसरों को अतिक्रमण हटाने तथा अवैध ठेले पटरी वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कचरा उठाने वाली कंपनी एजी एनवायरो द्वारा मिश्रित कचरा लेने पर उन्होंने  लिखित व मौखिक रूप से चेतनावनी देते हुए दो दिनों में जवाब तलब किया है।

Related Post