Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1518
lang="en-US"> Noida News : सपा नोएडा ग्रामीण की जम्बो कमेटी का गठन - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1518
Site icon चेतना मंच

Noida News : सपा नोएडा ग्रामीण की जम्बो कमेटी का गठन

    नोएडा । समाजवादी पार्टी नोएडा जिला ग्रामीण द्वारा सेक्टर-70 स्थित भगवती गार्डन में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

      कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश सद्भावना समिति के चैयरमैन एवं एमएलसी राकेश यादव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान राकेश यादव द्वारा 51 सदस्यीय कमेटी की घोषणा की गई। कमेटी में अध्यक्ष महेंद्र यादव, महासचिव एवं प्रवक्ता की जिम्मेदारी राघवेंद्र दुबे को सौंपी गई। वहीं संजय त्यागी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष पद पर मुकेश बाल्मीकि, फूल सिंह यादव, बबलू चौहान, तस्लीम खान, सतपाल नागर, ओमवीर बंसल को नियुक्त किया गया।

      सचिव पद पर अंकित यादव, ऋषि शर्मा, रामपाल विश्वकर्मा, सतपाल पहलवान,विपिन चौहान, मनोज प्रजापति, रिंकू यादव , कर्मवीर चौधरी, अमित गौतम, दीपू यादव, नुरुल हसन, मोहित यादव, मोहसिन सैफी, विकी तंवर को सचिव नियुक्त किया गया।

       इस अवसर पर एमएलसी राकेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। न्याय मांगने पर जेल में ठूंसा जा रहा है। उन्होंने किसानों को तुरंत रिहा करने की मांग की। उन्होंने कार्यकारिणी को संतुलित बताया। इस अवसर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव एवं जिला महासचिव राघवेंद्र दुबे ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें पार्टी ने सौंपी है उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। इस अवसर जिलाध्यक्ष इंद्र प्रधान, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, पूर्व अध्यक्ष फकीरचंद नागर, देवेन्द्र अवाना, सूबे यादव, दलवीर यादव,  जगवीर नम्बरदार, भूले प्रधान ,सुंदर यादव, जगत चौधरी, सूरज राणा, सुरेंद्र गौतम, अनिल यादव, नवीन भाटी, ब्रम्हपाल, जितेंद्र यादव, चौधरी जयकरण, राहुल अवाना, दिनेश यादव प्रधान, विनोद चौहान, नरेंद्र पंडित, यूवजन सभा के नगर अध्यक्ष अनिल पंडित, सैय्यद आफाक, मनोज गोयल, वीरपाल अवाना, देवेंद्र गुर्जर मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद तसलीम , साहिल खान, अर्जुन प्रजापति, अजब सिंह सहित तमाम पार्टी के नेता मौजूद रहे।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version