Site icon चेतना मंच

हताश-निराश नोएडा के लोग, युवती सहित 4 लोगों ने चुनी मौत

Noida News

Noida News

Noida News (चेतना मंच)। नोएडा में रह रहे लोगों में हताशा और निराश इस कदर घर कर गई है कि वह मौत को गले लगा रहे हैं। जिंदगी से हताश होकर युवती सहित चार लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिले हैं जिस कारण आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है।

Noida News in hindi

मूल रूप से उड़ीसा निवासी अमृता अपनी तीन बहनों के साथ बरौला गांव में किराए पर रह रही थी अमृता एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। बीती शाम जब उसकी बहने घर पहुंची तो वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-49 पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है प्रारंभिक जांच में पिछले कुछ दिनों से अमृता के डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है।

नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-10 स्थित जेजे कॉलोनी में रहने वाले प्रवेश पुत्र भवानी ने अपने घर में फांसी लगा ली। प्रवेश को फांसी के फंदे पर लटका देखकर परिजन ने उसे नीचे उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच के उपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के जेपी सोसाइटी में रहने वाले धर्मेंद्र पुत्र मुन्ना सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। धर्मेंद्र मूल रूप से ललितपुर का रहने वाला था वह एक कैटरर्स के यहां काम करता था। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के फोर्टिस अस्पताल लाए गए योगेश चौरसिया पुत्र लाल चौरसिया को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी के मुताबिक योगेश चौरसिया ने अपने घर में फांसी लगा ली थी। योगेश चौरसिया अम्रपाली रॉयल वैभव सोसायटी मैं रहता था पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Judge Transfer List : UP में जजों के बंपर तबादले, नोएडा में बदले गए आधा दर्जन से अधिक जज

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version