Noida News: चेतना मंचक, मिश्नरेट पुलिस ने चोरी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 8 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट में नामजद आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
थाना सेक्टर-58 प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मशील, मोहम्मद मिनहाज, मुरसलीन उर्फ मुर्रू, गुलफसा व मुन्ना मलिक के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर में अनुरोध किए गए आरोपी अपने भौतिक एवं आर्थिक लाभ के लिए संगठित गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। गिरोह के सदस्य दिन में बंद पड़े मकानों की रेकी करते थे और रात के समय चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
Noida News: उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूर्व में आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी में नकद जनित से संबंधित नगद 75500 के पुराने नोट, सोने चांदी के जेवरात अन्य सामान बरामद किया था।
Noida News: वहीं थाना सेक्टर 24 पुलिस ने भी तीन लुटेरों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गैंग लीडर परवेज आलम उर्फ सोनू, मिनमोय व मनोज कुमार वर्मा को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गैंग लीडर परवेज आलम उर्फ सोनु अपने साथियों के साथ मिलकर एनसीआर में महिला और पुरुषों के गले से सोने की चेन लूटने की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे पंजीकृत है। आरोपियों के क्रियाकलापों पर नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलापों निवारण अधिनियम 1986 की धारा 2/3 गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है।