Saturday, 20 April 2024

Noida News : नोएडा का गौरव शहीद स्मारक

Noida News : गौतमबुद्धनगर के नागरिकों की आन-आन-शान का प्रतीक नोएडा का गौरव शहीद स्मारक का 22वां वार्षिक पुष्पांजलि 6…

Noida News : नोएडा का गौरव शहीद स्मारक

Noida News : गौतमबुद्धनगर के नागरिकों की आन-आन-शान का प्रतीक नोएडा का गौरव शहीद स्मारक का 22वां वार्षिक पुष्पांजलि 6 फरवरी को मनाया जाएगा। इस अवसर पर स्मारक से जुड़ी स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा।युवाओं को देश की रक्षा के लिए प्रेरित करने के उददेश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बता दें कि 1999 में कारगिल युद्ध के बाद तीनों सेना से सेवानिवृत्त हुए सैन्य अफसरों ने 39 शहीदों को श्रद्धांजलि देने के मकसद से शहीद स्मारक की स्थापना सेक्टर-29 में करवाई थी। 13 अप्रैल वर्ष-2002 में देश के एकमात्र त्रि-सेवा स्मारक को उस समय के तीनों सेना प्रमुखों ने जनता को समर्पित किया था।

Noida News :

कमांडर नरेन्द्र महाजन निदेशक मीडिया, एन.एस.एस.एस. ने बताया कि वार्षिक पुष्पांजलि कार्यक्रम में नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार मुख्य अतिथि होंगे। शहीदों को मुख्य अतिथि द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, मेजर जनरल एच. सिंह, एवीएम आरएम सिंह और कमोडोर सतीश शेनई शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

Noida News : नयनाभिराम छटा बिखेरेंगे रंग-बिरंगे फूल !

शहीदों को उनके परिवार के सदस्यों के अलावा ले. जनरल जी.एल. बख्शी, आईएएस, आईपीएस अधिकारियों सेवानिवृत्त बिग्रेडियर अशोक हक, लेफ्टिनेंट कर्नल सीके शर्मा, जेपी सिंह, एवीएम प्रदीप कुमार, विंग कमांडर बी.पाल, श्रीमती ज्योति राणा, प्रधानाचार्य अनामिका वर्मा सहित शहर के गणमान्य नागरिक शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

Noida News : प्रधानमंत्री ने देश को ऊंचाईयों पर पहुंचाया : तोमर

Related Post