Noida News : 18वीं मंजिल से कूदकर युवती ने की आत्महत्या
नोएडा । थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित लॉ रेजिडेंसियल सोसायटी की 18वीं मंजिल से एक 22 वर्षीय युवती…
Sonia Khanna | October 9, 2021 8:47 AM
नोएडा । थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित लॉ रेजिडेंसियल सोसायटी की 18वीं मंजिल से एक 22 वर्षीय युवती ने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक युवती किन्हीं कारणों से डिप्रेशन में थी।
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले युवती के एक दोस्त ने आत्महत्या की थी। तभी से युवती परेशान थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
एसीपी योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित हाईराइज सोसायटी लॉ रेजिडेंशिया की 18वीं मंजिल से एक 22 वर्षीय लडक़ी नीचे कूद गई। गंभीर हालत में घायल लडक़ी को परिजनों ने यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना किसी ने पुलिस दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
एसीपी ने बताया कि मृतका की पहचान सागी पुत्री संजय सिंह निवासी टावर नंबर-8 जी-1 के रूप में हुई है । पुलिस जांच में अब तक पता चला है कि कुछ दिन पहले उसके दोस्त ने भी आत्महत्या की थी जिसके बाद से लडक़ी डिप्रेशन में थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।