Noida News (चेतना मंच)। किराये पर मकान लेने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट सर्च करना एक युवती को खासा महंगा पड़ गया। जालसाज ने युवती को अपनी बातों के उलझाकर युवती से 82495 रूपये ट्रांसफर करा लिए। पैसे लेने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया, जिसके बाद पीड़िता ने थाना एक्सप्रेसवे में मुकदमा दर्ज कराया है।
Noida News in hindi
सेक्टर-168 की स्थिति गोल्डन पार्क सोसाइटी में किराये पर रहने वाली यति श्रीवास्तव ने बताया कि वह ओखला में जॉब करती है। ओखला से नोएडा की दूरी अधिक होने के कारण वह साउथ दिल्ली के आसपास किराये का मकान तलाश रही थी। गत 7 मार्च को वह हाउसिंग डॉट कॉम वेबसाइट पर किराये का मकान तलाश कर रही थी। इस वेबसाइट पर उसे राहुल कुमार नाम के एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर मिला। इस नंबर पर जब से कॉल की तो एक व्यक्ति ने अपने मैनेजर दिनेश कुमार से बात करने को कहा। दिनेश कुमार ने उसे बताया कि मुझे एनसीआर में नहीं है इसलिए विजीटिंग कार्ड के लिए उसे 8099 रूपये जमा कराने पड़ेंगे।
जालसाज की बातों में आकर युवती ने यस बैंक के खाते में पैसे जमा करा दिए गए। इसके बाद दिनेश कुमार ने अकाउंट सिस्टम में दिक्कत होने के बाद कहकर पैसे ट्रांसफर ना होने का हवाला दिया। यति के मुताबिक उसने कई बार में उक्त खाते में 82495 रूपये ट्रांसफर कर दिए। पैसे ट्रांसफर करने के बाद भी जब उसे मकान किराये पर नहीं मिला तो उसने उक्त नंबर पर बात करने का प्रयास किया लेकिन वह स्विच ऑफ मिला। ठगे जाने का अहसास होने पर पीड़िता ने साइबर हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच पड़ताल के बाद थाना एक्सप्रेसवे में मुकदमा दर्ज किया गया है। Noida News
Noida News : गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास छात्रा से छीना मोबाइल व चेन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।