Thursday, 28 March 2024

Noida News : छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक

Noida : नोएडा । साइबर क्राइम थाना सेक्टर-36 नोएडा पुलिस द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर-51 होशियारपुर में छात्राओं को…

Noida News : छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक

Noida : नोएडा । साइबर क्राइम थाना सेक्टर-36 नोएडा पुलिस द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर-51 होशियारपुर में छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए शिक्षकों एवं छात्राओं के साथ आज गोष्ठी की गई। गोष्ठी में छात्राओं को संबोधित करते हुए साइबर थाना प्रभारी रीता यादव ने कहा कि ओएलएस, फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बढ़ते चलन ने साइबर अपराध को बढ़ावा दिया है।

रीता यादव ने कहा कि कुछ बच्चों के माता-पिता पढ़े लिखे नहीं होते और वे अपने बच्चों से बैंक खाते आदि का कार्य कराते हैं। ऐसे बच्चों को विशेष कर सचेत रहने की आवश्यकता है। वे अपने माता-पिता के फोन पर अगर कोई ओटीपी आए तो उसका पिन कोड नहीं बताएं। क्योंकि आजकल बैंक का कर्मचारी बताकर लोगों का ध्यान भटकाकर कुछ लोग खाते के संबंध में गलत ओटीपी भेजकर जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और खाते से रकम हड़प लेते हैं।  ऐसे लोगों से बचना बेहद जरूरी, रीता यादव ने कहा कि कोई भी बैंक मोबाइल पर ओटीपी आदि की जानकारी नहीं लेता है। उन्होंने कहा कि छात्राएं फेस बुक पर भी ऐसा दोस्त न चुनें जो आपको नुकसान पहुंचाने का काम करे। साथ ही कोई भी गलत चीज शेयर न करें।

Related Post