Thursday, 28 March 2024

Noida News : फर्जी कंपनी के जरिए सरकार को लगाया अरबों रूपये का चूना

Noida News (चेतना मंच)। फर्जी कंपनी बनाकर सरकार को अरबों रुपए राजस्व का चूना लगाने वाले गिरोह का थाना सेक्टर-20 पुलिस…

Noida News : फर्जी कंपनी के जरिए सरकार को लगाया अरबों रूपये का चूना

Noida News (चेतना मंच)। फर्जी कंपनी बनाकर सरकार को अरबों रुपए राजस्व का चूना लगाने वाले गिरोह का थाना सेक्टर-20 पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 8 लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में डाटा व अन्य सामान बरामद किया है।

Noida News

थाना सेक्टर-20 पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास से बड़ी संख्या में फर्जी फर्म के दस्तावेज और लाखों लोगों का डाटा बरामद हुआ है।

पकड़े गए आरोपी फर्जी दस्तावेजों से फर्जी कंपनी बनाकर सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे थे। इसके अलावा यह सुरक्षा के लिए भी खतरा बने हुए थे। इनके पास से लाखों लोगों का डाटा बरामद हुआ है। आरोपी लोगों के डाटा को भी बेचने का काम करते थे।

चार लुटेरों पर लगाया गैंगस्टर

लोगों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के चार शातिर बदमाशों के खिलाफ थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पकड़े गए आरोपी लोगों को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठा कर सुनसान जगह पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे।

थाना प्रभारी अजय चाहर ने बताया कि पुलिस ने योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ योगी, सोनू उर्फ सुमित, अवि उर्फ रवि व वरुण के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किए गए आरोपी शातिर लुटेरे हैं। आरोपियों ने पूर्व में लोगों को गाड़ी में बिठा कर लिफ्ट देकर लूट करने की कई वारदातें की थी। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपी संगठित गिरोह बनाकर वारदातों को अंजाम देते थे।

पहलवानों के समर्थन में मुज़फ़्फ़रनगर के सोरम गाँव में जुटी सर्वखाप पंचायत, आ सकता है कड़ा फ़ैसला wrestler protest

Noida News : मानसिक रुप से परेशान युवक ने उठाया खतरनाक कदम

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post