Noida News : गांवों की समस्याओं और उनके समाधान के लिए प्रत्येक विकास खंड की दो ग्राम पंचायतों में ‘ग्राम चौपाल’ का आयोजन किया जाएगा।
Noida News (Gram Chaupal)
आपको बता दें कि संयुक्त विकास आयुक्त मेरठ मंडल डा. आर.के. गौतम ने विकास खंड की दो ग्राम पंचायतों में हर शुक्रवार को ‘ग्राम चौपाल’ आयोजित करने के निर्देश दिये थे। इन ‘ग्राम चौपाल’ में पंचायत अधिकारी पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगे तथा उनके जल्द से जल्द समाधान का प्रयास करेंगे।
इसी क्रम में ग्राम छोलस में ‘ग्राम चौपाल’ का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत सचिव ओम प्रकाश ने पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा आश्वासन दिया कि गांवों में फैली समस्याओं का समाधान जल्द होगा। ग्राम चौपाल की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अली अथर ने की। ग्राम चौपाल में लगभग 120 लोग मौजूद रहे।
Kumar Vishwas : चर्चित कवि कुमार विश्वास को विधान परिषद भेजेगी भाजपा, हो रहा है मन्थन
Joshimath : आपदा के कगार पर है ‘बद्रीनाथ का द्वार’ जोशीमठ
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।