Site icon चेतना मंच

Noida News : देश के सबसे सुन्दर शहर में बसने का शानदार मौक़ा, एयरपोर्ट के पास निकली प्लाटों की योजना

Noida News

Noida News

Noida News : यदि आप देश के सबसे सुंदर और अत्याधुनिक शहर में बसने का सपना देख रहे हैं तो चले आइए नोएडा और ग्रेटर नोएडा से सटे यमुना सिटी में। यहां आपके इस सपने को साकार करने का काम यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण (YIEDA) द्वारा किया जा रहा है। अत्या​धुनिक और सपनों का शहर बसाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण (YIEDA) ने एयरपोर्ट के निकट प्लाटों की एक बहुत ही बेहतरीन योजना लांच (निकाली) है। यमुना प्राधिकरण (YIEDA) द्वारा जो योजना लांच की है, उसमें सभी तरह के लोगों का ध्यान रखा गया है, यानि कि आप अपने बजट के अनुसार प्लाट खरीदकर उस पर अपने सपनों का घर बसा सकते हैं।

Noida News

आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण (YIEDA) द्वारा ग्रेटर नोएडा के निकट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है। 2024 से इस एयरपोर्ट से फ्लाईट उड़ान भरना शुरू कर देंगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाएगा। इस एयरपोर्ट के बिल्कुल बगल में यमुना प्राधिकरण (YIEDA) द्वारा देश सबसे सुंदर और अत्याधुनिक शहर बसाने का काम किया जा रहा है। इस शहर को बसाने के लिए यमुना प्राधिकरण द्वारा प्लाटों की बिक्री शुरू कर दी है। कुल 1184 आवासीय भूखंड प्लाट की बिक्री की जाएगी। यह योजना 7 जुलाई, सोमवार को लांच की गई है। 8 अगस्त, मंगलवार से योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2023 है।

Read More – 

क्या है प्लाटों का साइज

यमुना ​एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने चेतना मंच को बताया कि कुल 1184 आवासीय भूखंडों वाली यह योजना बेहद की आकर्षक है। इस योजना के तहत 120 स्क्वायर मीटर के 194, 162 स्क्वायर मीटर के 260, 200 स्क्वायर मीटर के 466, 300 स्क्वायर मीटर के 208, 500 स्क्वायर मीटर के 24, 1000 स्क्वायर मीटर के 13 तथा 2000 स्क्वायर मीटर के 19 प्लॉट हैं। कुल प्लॉटों की संख्या 1184 है।

किस व्यक्ति को मिलेगी कितनी छूट

इस योजना की खास बात यह है कि इस योजना में हर वर्ग के व्यक्ति का ध्यान रखा गया है। यानि किसान, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों को भी योजना के तहत कोटा आरक्षित किया गया है और इन लोगों को प्लाट के रेट में भी रियायत दी गई है। नीचे देखें पूरा प्लान …

क्या है आवेदन करने की आखरी तारीख

योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2023 नियत की गई है। योजना में भूखंडों के लिए प्राप्त आवेदनों का ड्रॉ 18 अक्टूबर 2023 को निकाला जाएगा। योजना में आवेदन प्राधिकरण की वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। योजना में लोन की सुविधा बैंकिंग पार्टनर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रदान की जा रही है।

Noida News : अब पुलिस की नजर से नहीं बच पाएंगे साइबर क्रिमिनल, पुलिस ने बनाया खास प्लान

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version