Site icon चेतना मंच

Noida News : एमिटी विवि में पीएचडी ओरियटेंशन के छात्रों के लिए हवन

Noida News : Havan for PhD Orientation students in Amity University

Noida News : Havan for PhD Orientation students in Amity University

Noida News : एमिटी विश्वविद्यालय में पीएचडी ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 236 छात्रों को डाक्टरेट पाठयक्रम के लिए चुना गया है। एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला, एमिटी विवि. के फैकल्टी मैनेजमेंट स्टडीज के डीन डा. संजीव बंसल, एमिटी लॉ स्कूल के चेयरमैन डा. डी के बंद्योपाध्याय एंव पीएचडी प्रोग्राम के इंचार्ज डा के एम सोनी ने सभी अभ्यर्थियों सहित हवन करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया।

Noida News :

 

एमिटी विवि. की वाइस चांसलर डा (प्रो) बलविंदर शुक्ला, ने संबोधित करते हुए कहा आज आप सब एमिटी परिवार का हिस्सा बन रहे है, किसी भी देश के विकास में शोध महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए आपको अपने शोध को देश विकास में निहित कार्य समझ कर करना है। एमिटी विवि. के संस्थापक अध्यक्ष व प्रसिद्घ शिक्षाविद् डा. अशोक कुमार चौहान का मानना है कि शोध मात्र एक जानकारी प्राप्त करना नही है बल्कि यह समाज एंव देश के विकास में योगदान है।

हवन के उपरांत ओरिंयटेशन कार्यक्रम के तहत एमिटी फांउडेशन फॉर सांइस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन एलायंस के कार्यकारी महानिदेशक प्रो ए चक्रवर्ती ने ‘एमिटी समूह में शोध एंव नवोन्मेष का परिचय’ पर एमिटी फांउडेशन फॉर सांइस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन एलायंस के उपमहानिदेशक डा नीरज शर्मा ने ‘अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता’ पर एंव फैकल्टी ऑफ हैल्थ एंड एलाइड सांइस के डीन एंव यूनिवर्सीटी रिर्सच कांउसिल के चेयरमैन डा बी सी दास ने ‘क्यों, क्या और कैसे करे अनुसंधान’ विषय पर व्याख्यान दिया।

Political News : रीजीजू बुखार से पीड़ित, चुनाव प्रचार से रहेंगे दूर

Exit mobile version