Site icon चेतना मंच

बड़ी खबर : नोएडा में आज नया इतिहास रचेंगे गृहमंत्री अमित शाह Noida News

Noida News

Amit Shah in Noida

Noida News : भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह आज नोएडा में एक नया इतिहास रचेंगे। यहां बनने वाले इस इतिहास के साक्षी बनने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कर्मचारी व अधिकारी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Noida News in hindi

आज, 18 अगस्त 2023 को जब यह समाचार लिखा जा रहा है इसके कुछ ही घंटों बाद नोएडा व ग्रेटर नोएडा शहर के बीच स्थित CRPF कैंप में एक नया इतिहास बनेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के कर्मचारी व अधिकारी, यूपी पुलिस के आला अफसर तथा अनेक बड़े प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।

यह बनेगा इतिहास

आपकेा बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के जवान वर्ष 2020 से पूरे देश में पौधा रोपण ​अभियान चला रहे हैं। अब तक CRPF के जवान व अधिकारी मिलकर 3 करोड 99 लाख 99 हजार 999 पौधे लगा चुके हैं। आज दोपहर ठीक 11 बजे अमित शाह ग्रेटर नोएडा के सुत्याना गांव के पास स्थित सीआरपीएफ के कैंप में 4 करोड़ वां पौधा रोपकर एक इतिहास बनाएंगे। यह पहला मौका है जब किसी संगठन ने एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पौधे लगाएं हैं।

कृभको भवन जाएंगे

गृहमंत्री अमित शाह सीआरपीएफ कैंप में पौधा रोपण का इतिहास बनाने के बाद लगभग 12 बजे नोएडा के सेक्टर 1 स्थित कृभको भवन में जाएंगे वहां गृहमंत्री अमित शाह कृभको द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा करेंगे। यहां यह बताना जरुरी है कि गृहमंत्री अमित शाह सहकारिता विभाग के भी कैबिनेट मंत्री है। सहकारिता के क्षेत्र में अनेक बड़ी योजनाएं व परियोजनाएं चलाई जा रही हैं।

सांसद डा. महेश शर्मा के आवास पर भोजन

नोएडा के सेक्टर 1 में कृभको के भवन का कार्यक्रम संपन्न करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह नोएडा के सेक्टर 15एं में स्थित नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के सांसद डा. महेश शर्मा के आवास पर भोजन करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि भोजन के दौरान वे जनप्रतिनिधियों से वार्ता भी करेंगे।

रहेगा रुट डायवर्जन

नोएडा व ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के कारण शहर में रुट डायवर्जन किया गया है। पढ़े पूरा समाचार, कहां जाने से बचना है आज …

Noida Traffic Advisory Today : आज बंद रहेंगी नोएडा कई सड़कें, सोच विचार कर ही घर से बाहर निकलें

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version