Noida News Live : उत्तर प्रदेश के नोएडा ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट व प्रॉपर्टी बेचने का काम करने वाला इंवेस्टर क्लीनिक का मालिक हनी कत्याल एक बार फिर सुर्खियों में आया है। धोखाधड़ी के कई मामलों में फंसे हनी कात्याल ने अब दूसरे नाम से कंपनी बनाकर धोखाधड़ी का धंधा शुरू कर दिया है। इस बार पीड़ित से 47 लाख रूपये लेने के बावजूद उसे फ्लैट नहीं दिया।
Noida News Live
कानपुर निवासी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
यूपी के कानपुर नगर के काकादेव इलाके में रहने वाले राम प्रकाश गुप्ता पुत्र स्व. गौरीशंकर गुप्ता ने नोएडा के थाना सेक्टर-126 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने रॉयल होम टाउन प्लानर्स प्रा. लि. जिसका कार्यालय आर.बी.आई. कालोनी मार्केट, हौजखास नई दिल्ली में तथा कॉरपोरेट कार्यालय हाईटस टायर सेक्टर-126 में है। इस फर्म के स्वामी हनी कात्याल हैं। फर्म द्वारा सेक्टर-25 जेपी ग्रीन्स स्पोटर्स सिटी में फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है। फर्म के मालिक हनी कात्याल के साथ उन्होंने फ्लैट का सौदा किया और चेक के जरिए 7 बार में उन्हें लगभग 47 लाख रूपये का भुगतान कर दिया। फ्लैट 42 माह के अंदर बनने थे तथा उक्त बिल्डिंग में लिफ्ट, क्लब, स्वीमिंग पुल, कम्युनिटी सेंटर व जिम आदि बनाकर शेष राशि लेकर बैनामा कराया जाना था।
9 साल बाद भी नहीं मिला फ्लैट, दी धमकी
सौदे के मुताबिक हनी कात्याल की फर्म ने फ्लैट का निर्माण काम 42 माह में पूरा नहीं किया और फ्लैट 9 साल बाद भी उन्हें नहीं मिला। जब उन्होंने हनी कात्याल से फोन पर संपर्क किया तो उसने दी गयी धनराशि को जब्त करने की धमकी दी। जब उन्होंने नगदी वापस मांगी तो हनी कात्याल व उनके कर्मचारियों द्वारा पीडि़त को जान से मारने की धमकी दी।
Greater Noida : दहेज लोभियों ने दबाया विवाहिता का गला, परिजनों से की मारपीट
हनी कात्याल व कर्मचारियों पर FIR
पीडि़त से 47 लाख रूपये की धोखाधड़ी के मामले में हनी कात्याल उसके साथी अजय चुग व कंपनी के अज्ञात कर्मचारियों के विरूद्ध थाना सेक्टर-126 में धारा-420, 406 तथा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रियल स्टेट में बोलता था सिक्का
यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा में आशियाना बनाने का सपना देखने वाले लाखों लोगों को इंवेस्टर्स क्लीनिक के संस्थापक हनी कात्याल ने उनके सपनों को पूरा करने में मदद की, लेकिन धीरे-धीरे हनी कात्याल पर लोगों से पैसा लेकर उन्हें फ्लैट न देने के आरोप लगने लगे। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में जन्में तथा दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में स्नातक की शिक्षा लेने वाले हनी कात्याल का रियल स्टेट सेक्टर में सिक्का चलता था।
Noida News Live
उसकी फर्म का टर्नओवर एक वर्ष में 300 करोड़ तक का पहुंच गया था। इंवेस्टर्स क्लीनिक एक कंसलटेंसी फर्म है। हनी कात्याल के खिलाफ थाना सेक्टर-126 में गाजियाबाद के रहने वाले अमित बंसल ने भी रिपोर्ट दर्ज करायी हुई है। अमित बंसल से 2015 में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में प्राइम लोकेशन पर दुकान देने के नाम पर 13.81 लाख रूपये की ठगी की गई थी। इस मामले में हनी कात्याल, मोहित मित्तल, मीनू अरोडा व उबेद उस्मानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। Noida News Live
किसान कोटे के प्लाट का बड़ा गोरखधंधा, फर्जी किसान बनकर हड़पे 32 लाख रुपये Noida News
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।