Thursday, 25 April 2024

Noida News : सैकड़ों लोगों ने उठाया कृत्रिम अंगों का लाभ

Noida News : नोएडा। सेक्टर-31 स्थित रोटरी क्लब तथा रोटरी नोएडा ब्लड सेंटर में आज कई अपाहिज पात्रों को कृत्रित…

Noida News : सैकड़ों लोगों ने उठाया कृत्रिम अंगों का लाभ

Noida News : नोएडा। सेक्टर-31 स्थित रोटरी क्लब तथा रोटरी नोएडा ब्लड सेंटर में आज कई अपाहिज पात्रों को कृत्रित अंग प्रदान किए गए। उड़ान के नाम से 2 दिवसीय कृत्रिम पैरों एवं हाथों के नि:शुल्क शिविर में दिल्ली, एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के दूर-दूराज के कई जनपदों के लोग इसका लाभ उठाने पहुंचे।

Noida News :

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग तथा स्पार्क मिन्डा फाउंडेशन व रोटरी पूना डाउन टाउन के सहयोग से इस शिविर में आज तथा कल (4 अक्टूबर ) को जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग वितरित किए जांएगे। अभी तक कुल 300 लोगों का पंजीकरण किया जा चुका है।
इस मौके पर रोटरी क्लब के गर्वनर ललित खन्ना, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमएस) के अध्यक्ष डा. सुनील अवाना, रोटरी ब्लड बैंक के प्रबंध निदेशक रवि चौपड़ा, त्रिलोक शर्मा समेत कई पदाधिकारी, डाक्टर व लाभार्थी मौजूद थे।

Related Post