Monday, 4 December 2023

Noida News : अजनारा व गुलशन होम्ज में अवैध निर्माण ध्वस्त

     नोएडा । नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल तथा नियोजन विभाग की संयुक्त टीम ने सेक्टर 137 में अजनारा…

Noida News : अजनारा व गुलशन होम्ज में अवैध निर्माण ध्वस्त

     नोएडा । नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल तथा नियोजन विभाग की संयुक्त टीम ने सेक्टर 137 में अजनारा डैफोडिल प्राइवेट लिमिटेड तथा गुलशन होम्स प्राइवेट लिमिटेड की ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई सोसाइटी की आरडब्ल्यूए द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की गई। शिकायत मिलने पर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी ने 6 सितंबर को ही अवैध निर्माण ध्वस्त करने के आदेश दिए थे।

         वर्क सर्किल के प्रभारी मुकेश वैश्य ने बताया कि सेक्टर-137 स्थित ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या 7बी में एमपी रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ग्रीन बेल्ट में अवैध निर्माण किया गया था। वहीं अग्निशमन पथ के रास्ते पर गेट लगाकर रास्ता अवरूद्घ  कर दिया गया था। प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इसी तरह बेसमेंट में पार्किंग व वाणिज्यिक उपयोग करके गोदाम तथा स्टोर बनाए गए थे। जिसे प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया।

           गुलशन होम्ज द्वारा भूखंड संख्या 7ए की सोसाइटी में ग्रीन बेल्ट पर वाणिज्य एवं पार्किंग का निर्माण कर लिया गया था वहीं पर गेट के पास बाउंड्री वॉल बनाकर इसका उपयोग वाणिज्यिक के रूप से किया जा रहा था। यह निर्माण मानचित्र के विपरीत किए गए थे। इस मौके पर प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने कहा कि जिस सोसाइटी में इस तरह की शिकायत आएगी वहां पर किए गए अवैध निर्माण को तुरंत ध्वस्त कर दिया जाएगा।

Advertisement

Related Post