Site icon चेतना मंच

Noida News: पुत्रवधू के साथ बन गए थे अवैध संबंध, उतार दिया मौत के घाट

Noida News

Noida News

Noida News:  पिछले दिनों आईटीबीपी कैंप के पास मिले अज्ञात शव के मामले में थाना इकोटेक 3 पुलिस ने मृतक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस को नोएडा से लेकर दिल्ली और दिल्ली से लेकर अलीगढ़ तक दौड़ लगानी पड़ी। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Noida News

थाना इकोटेक-3 पुलिस ने शुक्रवार को प्रदीप कुमार पुत्र स्व. गंगावासी निवासी ग्राम याकूबपुर सेक्टर 83, मूल निवासी मोहल्ला काजी खेल कस्बा व थाना डिबाई, जनपद बुलन्दशहर को हिन्डन नदी के पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।

क्या है पूरा मामला

अभियुक्त प्रदीप कुमार द्वारा 25 अप्रैल 2023 की रात्रि में आईटीबीपी कैम्प के पास मृतक चाँद मलिक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। जिसका शव थाना ईकोटक-3 पुलिस को लावारिस अवस्था में मिला था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था। फोरेंसिक टीम को जांच के दौरान शव के पास से अलीगढ़ से दादरी आने का रेलवे टिकट मिला था। जिस पर गठित टीमों में से एक टीम द्वारा टिकट पर अंकित समय का अवलोकन करते हुए अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर जाकर स्टेशन के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये। सीसीटीवी कैमरे व आस-पास से जानकारी करने पर अज्ञात शव की पहचान अलीगढ़ निवासी चाँद मलिक के रूप में हुई जो दिल्ली में सब्जी बेचने का काम करता था। इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस टीम व मैनुअल इंटेलीजेंस की सूचना व साक्ष्यों के आधार पर थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा उक्त घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी अभियुक्त प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

अवैध संबंध बने हत्या का कारण

पूछताछ करने पर पता चला कि अभियुक्त प्रदीप की पुत्रवधू के मृतक चाँद मलिक के साथ अवैध संबंध थे, जिसकी जानकारी प्रदीप को हो गयी थी। चाँद मलिक को रास्ते से हटाने के लिये अभियुक्त द्वारा चाँद को शराब पीने के बहाने आईटीबीपी कैम्प के पास ले जाकर शराब पिलाकर चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी। आज प्रदीप चाकू, मृतक का बैग एवं अपने खून से सने कपडों को साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से हिन्डन नदी में फेंकने के लिये आया था। जिसको हिन्डन नदी के पुल के नीचे से मय आला कत्ल चाकू एंव खून से सने कपडे तथा मृत्तक चाँद उपरोक्त के बैग के साथ गिरफ्तार किया गया। Noida News

Noida News: महिला से चेन लूट का मात्र 10 घंटे में पर्दाफाश, 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version