Site icon चेतना मंच

Noida News : सूर्या संस्थान की एडवांस सिलाई क्लास का उद्घाटन

Inauguration of Advance Sewing Class of Surya Sansthan

Inauguration of Advance Sewing Class of Surya Sansthan

Noida News : नोएडा । विश्व महिला उद्यमी दिवस के उपलक्ष्य में, सूर्या संस्थान के कौशल विकास केंद्र की सिलाई क्लास की छात्राओं को गारमेंट उद्योग में प्रवेश की राह प्रशस्त करने के उद्देश्य से BPCL  की CSR निधि से प्राप्त राशि से 5 नई एडवांस सिंगर मशीनों की स्थापना की गई तथा क्लास को सिंगर मशीन कंपनी से संबद्ध किया गया है। महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम द्वारा इस एडवांस क्लास का उद्घाटन किया गया।

Noida News :

उद्घाटन के अवसर पर नोएडा उद्यमी संघ की अध्यक्ष श्रीमती रेखा गुप्ता, राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित सफल उद्यमी शशि नागिया, सिंगर मशीन कम्पनी की वरिष्ठ अधिकारी सुश्री दया तथा नगर की अन्य उद्यमी महिला निशु मित्तल व सुषमा श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
संस्थान की गवर्निंग बॉडी की अध्यक्ष शीला झुनझुनवाला ने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए हुए छात्राओं को भी अपने परिवार जनों को विश्वास में लेकर आगे बढऩे का सुझाव दिया।

Advertising
Ads by Digiday

इस अवसर पर डॉ रामशरण गौड़, सरला अग्रवाल और निशु मित्तल ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में राज घिल्डियाल, कुसुम जोशी, एन के सिंघल, सुनील श्रीवास्तव कल्पना ठाकुर, एस के जिंदल आदि संस्थान के सदस्य एवं कौशल विकास केंद्र की छात्राएं उपस्थित रहीं।

Exit mobile version