Site icon चेतना मंच

Noida News : दोस्त ने ही दिलाया था दोस्त के घर लूट की वारदात को अंजाम

Noida News

Noida News

Noida News (चेतना मंच)। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने गत दिनों सेक्टर-119 स्थित एक सोसायटी में हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पति-पत्नी व उनके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दंपति ने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश के तहत दोस्त के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिलवाया था। पुलिस शुरू से ही इस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही थी।

Noida News

एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गत दिनों सेक्टर-119 स्थित सोसायटी निवासी अजीत ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ लोग उसके फ्लैट में जबरन घुस आए। इन लोगों ने उनके व वीरेंद्र मलिक के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपी लाखों रुपये की ज्वेलरी और करीब 3 लाख रुपये की नकदी लूटकर भाग गए। जांच पड़ताल के दौरान पति पत्नी की बातों में खासा विरोधाभास मिला जिस कारण पुलिस का शक इन पर गहरा गया।

Advertising
Ads by Digiday

पुलिस ने इस तरह उगलवाए राज

पुलिस ने विभिन्न साक्ष्य एकत्रित करने के बाद जब अजीत सिंह व उसकी पत्नी माही से पूछताछ की तो उन्होंने सारी कहानी बयां कर दी। अजीत ने बताया कि ग्राम भट्टा पारसौल निवासी उसका दोस्त वीरेंद्र मलिक अक्सर उसके फ्लैट पर आता था। उन्हें लगता था कि वीरेंद्र मलिक काफी पैसे वाला है इसलिए उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना तैयार की। योजना के तहत वीरेंद्र मलिक को उन्होंने फ्लैट पर बुलाया। इस दौरान अंकुर पायल अपने साथियों के साथ फ्लैट पर पहुंचा और वीरेंद्र मलिक के साथ मारपीट कर उससे सोने की चेन, अंगूठी, मोबाइल फोन व अन्य सामान लूट लिया और फरार हो गए।

बाइक बोट प्रकरण का भी आरोपी

एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए दंपत्ति का दोस्त वीरेंद्र मलिक बाइक बोट प्रकरण में भी आरोपी है। इसके खिलाफ वर्ष 2020 में थाना दादरी में मुकदमा दर्ज हुआ था। शुरुआत से ही यह पूरा मामला संदिग्ध लग रहा था। इस मामले में अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Noida News : अपने ही नेता पर जानलेवा हमले पर चुप्पी साधे हैं भाजपाई !

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version