Noida News (चेतना मंच)। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 1718 करोड़ की 124 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने नोएडा में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसी के साथ ही सीएम ने यहां जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी शाम 6.35 पर लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
Noida News
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 48 वर्ष पहले लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया था। इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र की हत्या की थी। आज जेपी और लोहिया के नाम पर राजनीति करने वाले लोग कांग्रेस के साथ मिलकर लोकतंत्र को बचाने की बात कह रहे हैं, जबकि जेपी और लोहिया ने लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस से लड़ाई थी। हमने बेहतर कानून व्यवस्था के नाम पर प्रदेश को पेट्रोलिंग के लिए वाहन दिए। आज कानून व्यवस्था बेहतर होने से लोग नोएडा में निवेश के लिए विदेश से आना चाहते हैं। जैसे उत्तर प्रदेश में माफिया ठंडे हो गए उसी तरह से मौसम ठंडा हो गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में प्रदेश में जी 20 की बैठक हो रहीं है। आज पाकिस्तान एक-एक रोटी के लिए मोहताज हो रहा है, लेकिन भारत तेजी से बढ़ रहा है। 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। प्रदेश को छह वर्ष में एक नई पहचान देने का काम किया है।
नोएडा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में माफिया ठंडे हो गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि मेरे लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है। देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के खिलाफ षड्यंत्र हो रहे थे। उन्हें रोकने के लिए जो आवाज मुखर हुई थी, उसमें उत्तर प्रदेश की एक बड़ी भूमिका थी।
कोरोना काल में अद्भुद रहा योगी सरकार का काम : डॉ. महेश शर्मा
सांसद महेश शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में योगी सरकार का काम अद्भुत रहा। देश का सौभाग्य है कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ है और पीएम नरेंद्र मोदी है। 2014 से पहले लोग निवेश के नाम पर कतराते थे। योगी सरकार ने कानून व्यवस्था के नाम पर प्रदेश को नई पहचान दी है। बारिश के बावजूद नोएडा के लोगों का सभा में उपस्थित होना ये बताता है कि प्रदेश की जनता लोगों को कितना स्नेह करती है।
नोएडा में था भ्रष्टाचार का साया : सुरेंद्र सिंह नागर
राज्यसभा सदस्य ने सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ का नोएडा की धरती पर स्वागत अभिनंदन है। नोएडा पर भ्रष्टाचार का साया था। इसे हटाने का काम मुख्यमंत्री ने किया है। कानून व्यवस्था में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था से कानून का राज देने का काम किया है। इससे सबसे अधिक निवेश आने का काम हुआ है। राजस्थान सहित पूरे देश में लोग योगी आदित्यनाथ का शासन होने की मांग लोग कर रहे। किसान समस्या के समाधान की मांग की है।
विधायक पंकज सिंह ने विपक्ष पर बोला हमला
विधायक पंकज सिंह ने कहा कि नोएडा में अभूतपूर्व विकास का कार्य मुख्य्मंत्री के नेतृत्व में किया जा रहा है। बेमिशाल कार्य प्रणाली से कार्य किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की प्रगति देख कर लगता है कि देश की आर्थिक संपन्नता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। प्रधानमन्त्री ने सिद्ध किया कि अब सेवा, समर्पण व गरीब कल्याण की राजनीति होगी। पहले उत्तर प्रदेश से लोग पलायन कर लोग जाते हैं। अब लोग यूपी में निवेश करने के साथ यहां रहना चाहते है। अब सड़क पर बुल्डोजर निकलने पर यह पता रहता है की माफिया को मिट्टी में मिलाने के लिए निकला है।
सीएम योगी का दिग्गज मंत्रियों और नेताओं ने किया भव्य स्वागत
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेताओं ने योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया। राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, स्थानीय सांसद डॉ.महेश शर्मा, कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी, नोएडा के विधायक पंकज सिंह, दादरी के विधायक तेजपाल नागर और एमएलसी नरेंद्र भाटी ने योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।
बच्चों को उतारने पड़े काले कपड़े, प्राधिकरण अफसर ने तोड़ा प्रोटोकॉल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नोएडा जनसभा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे पहुंचे। इनमें से कुछ बच्चे काली टी-शर्ट पहने हुए थे। सुरक्षाकर्मियों ने बच्चों की काली टी-शर्ट उतरवा दी। उसके बाद ही जनसभा में शामिल होने की अनुमति मिलीं। दूसरी ओर पंडाल की पहली ही पंक्ति में प्राधिकरण के अफसर काले कपड़े पहनकर नजर आए। इनमें नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी अविनाश काले कपड़े पहनकर बैठे थे। उन्हें देखकर तमाम लोग आपत्ति जाहिर किया।
इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण और लागत
सेक्टर-123 में बिजली का सबस्टेशन: 142 करोड़
पर्थला गोलचक्कर पर केबल सस्पेंशन फ्लाईओवर: 84.11 करोड़
सेक्टर-142 एडवंट अंडरपास: 44.87 करोड़
सेक्टर-78 वेदवन पार्क: 22.68 करोड़
एमपी वन डीएनडी से सेक्टर-56 तक ट्रैफिक सुधार: 5.32 करोड़
सेक्टर-21-21 ए के बीच नाले ढंकना: 5.29 करोड़
पुलिस की 55 बोलेरो: 5.25 करोड़
गोल्फ कोर्स से लाजिक्स मॉल तक मॉडल रोड: 4.95 करोड़
शनि मंदिर-डीएनडी टोल प्लाजा के पास जलभराव से बचाव: 1.41 करोड़
पांच ट्रक माउंटेड वाटर स्प्रिंकलर टैंकर: 1.19 करोड़
37 परियोजनाओं का शिलान्यास और उनकी लागत
900 टन क्षमता का चारकोल प्लांट 580.93 करोड़
300 टन क्षमता का सीएनजी गैस प्लांट 180.93 करोड़
सेक्टर-162-163 के बीच नाले, जलापूर्ति-सीवर लाइन बिछाना और बिजली कार्य 17.68 करोड़
सेक्टर-167 से 163 तक एक्सप्रेस-वे के समानांतर 45 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण 11.18 करोड़
सेक्टर-82 के पाकेट 7 व 12 के सामने नाले को कवर करना 9.57 करोड़
सेक्टर-135 में 45 मीटर चौड़ी, सड़क का निर्माण 4.96 करोड़
सेक्टर-166, 167 में 30 मीटर चौड़ी सड़क के दोनों ओर आरसीसी ड्रेन का निर्माण 4.29 करोड़
फेस 2, सेक्टर-151, 162, 164, 155, 156
विद्युत उपकेंद्र निर्माण 76.73 करोड़
Noida News
जी 20 के तहत नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तिरंगा लाइट, डेकोरेटिव लाइट, फाउंटेन 14.12 करोड़
132 केबी सब स्टेशन सेक्टर-67 से 11 केवी सबस्टेशन सेक्टर-58, 52, 60, 62 21.57 करोड़
सब स्टेशन 153 से सेक्टर-151 गोल्फ कोर्स की
आपूर्ति के लिए 11 केवी फीडर 3.54 करोड़
रेनीवेल एक, चार, छह, का मरम्मत 44.48 करोड़
महामाया के पास सेक्टर-94 में वेस्ट टू
वंडर पार्क 25 करोड़
जी 20 के तहत मूर्ति के माध्यम से
सुंदरीकरण 9.82 करोड़
सेक्टर-150, 151, 163, 43, 44, 108
ग्रीन बेल्ट 21.56 करोड़
70 रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण 2.16 करोड़ (Noida News)
UP News : सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, दो बच्चों समेत चार की मौत
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।