Site icon चेतना मंच

दो अन्तर्राष्ट्रीय आयोजनो को सफल बनाने पर CM योगी ने दी नोएडा की पुलिस कमिश्नर को बधाई

Noida News Live

Noida News Live

Noida News Live :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नरों और थानाध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कानून व्यवस्था को लेकर वार्ता की और दिशा निर्देश दिये है। इस बैठक के दौरान उन्होंने ग्रेटर नोएडा में हुए MotoGP और UP International Trade Show के सफल आयोजन के लिए कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की जमकर सराहना की।

Noida News Live
सफल आयोजन के लिए सीपी लक्ष्मी सिंह की मुख्यमंत्री ने की जमकर तारीफ

गौतमबुद्ध नगर में इस दौरान हुए दो अन्तर्राष्ट्रीय आयोजनो, मोटोजीपी बाइक रेस और UP International Trade Show का आयोजन गौतमबुद्ध नगर में किया गया। जिसमें देश दुनियां के तमाम दिग्गज और दर्शक शामिल हुए। इस दौरान कानून व्यवस्था की बेहतरीन व्यवस्था और सफल आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री ने सीपी लक्ष्मी सिंह की जमकर तारीफ की । मीटिंग के दौरान सीपी लक्ष्मी सिंह ने इस पूरे आयोजन की सफलता का एक ब्लूप्रिंट भी दिखाया, जिसे देखने के बाद योगी आदित्यनाथ ने इसे पूरे प्रदेश के सभी जिलों में भिजवाने का आदेश दियाऔर कहा कि इससे आगे आने वाले समय में होने वाले किसी भी अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन में इस प्रजेंटेशन के ब्लूप्रिंट से सहायता मिल सकेगी।

Noida News Live

पुलिस अधिकारियों से सीधा संवाद

कहा जा रहा है कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हो रहा है जब मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के सभी पुलिस अधिकारियों से कानून व्यवस्था को लेकर सीधा संवाद व समीक्षा की हो। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के थानाध्यक्षों की रिपोर्ट कार्ड भी देखी। प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर करीब ढाई हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारी इस वर्चुअल बैठक में शामिल हुए जिसमें उत्तर प्रदेश के 1579 थानेदार, 438 डिप्टी एसपी, 176 एडीशनल एसपी और प्रदेश के अंतर्गत आने वाले सभी थाने शामिल हुए।

जेवर एयरपोर्ट का हो रहा है खूब असर, तेजी से बढ़ रहे हैं प्रोपर्टी के भाव

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

Exit mobile version