Noida News Live यदि आप महिला हैं और नोएडा या ग्रेटर नोएडा में किराये का मकान पाने के लिए किसी दलाल या एजेंट की तलाश का रही हैं तो आपको बहुत ही सावधानी से रहना होगा। क्योंकि नोएडा में कुछ ऐसे एजेंट भी सक्रिय हैं जो महिलाओं को किराये का मकान दिलाने के नाम पर उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं। ऐसा ही एक मामला नोएडा के महिला थाने में सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति ने किराये का मकान दिलाने के नाम पर एक महिला की इज्जत लूट ली। हालांकि पुलिस ने इस वहशी दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया है।
Noida News Live
नोएडा की महिला थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार की देर शाम महिला थाना पुलिस टीम ने राज सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी बी- 44 सेक्टर 50 नोएडा उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया है।
दरअसल, रविवार, 17 सितंबर को महिला थाना कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पर एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह किराये का मकान तलाश कर रही थी कि इसी दौरान उसका आरोपी राज सिंह से संपर्क हो गया। राज सिंह प्रोपर्टी लेन देन और किराये पर मकान आदि दिलाने का काम करता है। आरोप है कि किराये का मकान दिलाने का बहाना कर आरोपी राज सिंह महिला को एक मकान में ले गया और जहां उसने डरा धमका कर महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया।
आप भी रहे सतर्क
आपको बता दें कि यदि आप किराये का मकान तलाश कर रहे हैं तो किसी भरोसेमंद व्यक्ति, प्रोपर्टी डीलर अथवा ऐसे व्यक्ति से संपर्क करें, जिसका पहला रिकार्ड भी सही रहा हो। आपको बता दें कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा में बहुत बड़ी संख्या में बाहर से आकर लोग किराये पर रहते हैं। यहां पर कुछ ऐसे लोग सक्रिय हैं जो बाहर से आकर नोएडा अथवा ग्रेटर नोएडा में नौकरी अथवा अन्य काम करने वाले लोगों को अपना शिकार बनाकर उनका धन भी ठग लेते हैं। किराये का मकान लेने वाली महिला अथवा युवती होने पर उसके साथ गंदी हरकत भी करने से ये लोग पीछे नहीं हटते हैं। Noida News Live
Free Mobile scheme : फ्री स्मार्ट फोन के लाभार्थियों की सूची जारी, यहां चेक करें अपना नाम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।