Noida News Live : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी खबर है। नोएडा की सड़कों पर निकलने से पहले जान लीजिए कि कहीं आपके रास्ते पर रोक तो नहीं है! दरअसल ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे दो बड़े अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक बड़ा ट्रैफिक प्लान तैयार किया है और नोएडा व ग्रेटर नोएडा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है।
इन दोनों आयोजनों के दौरान लोगों के बड़ी संख्या में आने की संभावना है। साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने की उम्मीद है। इसे देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कई रास्तों में बदलाव कर दिया है। इसलिए घर से निकलने से पहले यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है।
Noida Traffic Advisory
इस एक्स्प्रेसवे पर पहली बार रुका बसों का आवागमन
Noida News Live : बता दें कि ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 5 दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) की शुरुआत 21 सितंबर को हो चुकी है। यह ट्रेड शो 25 सितंबर तक चलेगा। इसी दौरान ग्रेटर नोएडा के ही बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddha International Circuit) पर भी 22 से 24 सितंबर के बीच मोटो जीपी रेस का आयोजन हो रहा है।
इसे देखते हुए पहली बार नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बसों का आवागमन भी रोक दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली की ओर से नोएडा आने वाले सभी मालवाहक वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हालांकि निजी वाहनों से नोएडा जाने या वहां से आने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन उनके लिए भी कुछ रूट्स निर्धारित किए गए हैं।
इन रास्तों पर नहीं चलेंगे मालवाहक वाहन
Noida News Live : दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाले रास्तों में चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोंडली और झुंडपुरा बॉर्डर के रास्ते किसी भी मालवाहक वाहन को नोएडा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के परी चौक, नॉलेज पार्क, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर बसों और मालवाहक वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
हालांकि आवश्यक सेवाओं से जुड़े दूध, फल, सब्जी, एबुलेंस, चिकित्सा सेवा आदि वाहनों को प्रतिबंधित नहीं किया गया है। आकस्मिक स्थिति में चिकित्सीय वाहनों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे पर मार्शल मोटर साइकिल की सहायता से सुलभ यातायात लेन प्रदान की जाएगी। ऑटो और ई-रिक्शा किसी भी सार्वजनिक मार्ग पर नहीं खड़े होंगे।
आप इन रास्तों का कर सकते हैं उपयोग
Noida News Live : हालांकि नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने निजी वाहनों के लिए कोई बड़ी पाबंदी नहीं लगाई है। इसलिए निजी वाहनों से नोएडा जाने या वहां से आने वालों को कोई खास परेशानी नहीं होगी। लेकिन उन्हें नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से सुझाए गए ट्रैफिक प्लान का पालन करना होगा।
आगरा, मथुरा, लखनऊ से नोएडा आने वाले निजी वाहन अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा के रास्ते सीधे दिल्ली जा सकेंगे। साथ ही दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा होकर आगरा और मथुरा की ओर जाने वाले निजी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 9, 24 और 91 का उपयोग करके अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे।
दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ जाने वाले निजी वाहन किसान चौक से तिगरी या पर्थला से छिजारसी होते हुए एनएच-24 पर पहुंच सकेंगे। यह व्यवस्था 25 सितंबर की रात 12 बजे तक लागू रहेगी।
ट्रेड शो में जाने के लिए ये होगा रूट
Noida News Live : साथ ही यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आने वालों के लिए यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है। नॉन कॉमर्शियल निजी वाहनों से लोग दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर एक्सपो मार्ट आ सकेंगे। इसके अलावा लोग गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ से चलकर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में किसान चौक होकर सूरजपुर से भी एक्सपो मार्ट तक आ सकेंगे।
दूसरी ओर बुलंदशहर से आने वाले वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर और आगरा से यमुना एक्सप्रेसवे होकर एक्सपो मार्ट जा सकेंगे। एक्सपो मार्ट के पास नासा गोलचक्कर के अंदर बनी पार्किंग बनाई गई है। यहां जीएल बजाज कॉलेज परिसर को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जाएगा।
ट्रेड शो से वापसी के लिए अपनाएं ये मार्ग
Noida News Live : इसके अलावा ट्रेड शो से वापसी करने के लिए भी रूट निर्धारित किया गया है। जिस समय नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर भारी ट्रैफिक होगा, तब एक्सपो मार्ट में ट्रेड शो कार्यक्रम समाप्ति के बाद कोई भी वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर वापस नहीं जाएगा। इस व्यवस्था के तहत सभी वाहन पार्किंग से निकलकर उपरोक्त मार्गों एवं एलजी गोलचक्कर, सूरजपुर, परी चौक मार्ग से दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा, अलीगढ़ आदि सुझाए गए निर्धारित मार्ग से ही गंतव्य को जाएंगे।
मोटो जीपी में आने वाले दर्शकों के लिए क्या है रूट?
Noida News Live : इसके अलावा मोटो जीपी में आने वाले दर्शकों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर की ओर से आने वाले दर्शक एग्जिट-2ए, 2सी से उतरकर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के नार्थ, वेस्ट, साउथ, ईस्ट जोन गेट के प्रवेश कर सकेंगे। इसके बाद वे निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर टिकट में अंकित स्टैंड में जा सकेंगे।
वहीं आगरा, मथुरा, अलीगढ़ की ओर से आने वाले दर्शक चपरगढ़ कट से उतरकर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के साउथ, ईस्ट जोन गेट से प्रवेश कर सकेंगे और निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर टिकट में अंकित स्टैंड में जा सकेंगे। Noida News Live
नोएडा पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी
🚨यातायात निर्देशिका🚨
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और MotoGP रेस के दृष्टिगत जारी की गई यातायात निर्देशिका।नोट:- असुविधा से बचने के लिए नेविगेशन हेतु Mappls MapmyIndia App का प्रयोग करें।
यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 pic.twitter.com/dzCXGuGlKa— Noida Traffic Police (@noidatraffic) September 20, 2023
USA News: बाइडन हुए जेलेंस्की पर मेहरबान, 128 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता का ऐलान
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।