Site icon चेतना मंच

अच्छी खबर : मुरादाबाद के इस कारोबारी ने चाइना से छीना 30 प्रतिशत कारोबार

Noida News Live

Noida News Live

Noida News Live : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) का सोमवार को पांचवां और अंतिम दिन है। इस ट्रेड शो में देश ही नहीं विदेशों से भी कारोबारी और उद्यमी आए हुए हैं, जो न केवल अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं, ​बल्कि उत्पाद बिक्री के लिए भी उपलब्ध करा रहे हैं। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) में एक स्टॉल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसकी वजह है स्टॉल में रखी शानदार ट्राफियां, आखिर ये ट्राफियां लोगों को अपनी ओर क्यों आकर्षित कर रही हैं, आइए जानते हैं…

Noida News Live

दरअसल, आपको बता दें कि मुरादाबाद के गुप्ता क्रिएशन का यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में एक बड़ा स्टॉल लगा है। इस स्टॉल पर हर तरह की ट्राफियां मौजूद हैं, जो लोगों को अपनी ओर खींच रही हैं। गुप्ता क्रिएशन के साझेदार पीयूष गुप्ता बताते हैं कि कुछ सालों पहले तक भारत के ट्राफी बाजार पर चाइना का कब्जा था, क्योंकि पहले ट्राफी की मैन्यूफैक्चरिंग चाइना में होती थी। लेकिन अब मेक इन इंडिया के तहत अब यूपी में ट्रॉफी बनाई जा रही है। 1993 में मुरादाबाद में काम शुरू हुआ और पिछले चार से पांच सालों में इंडियन मैन्युफैक्चरर आगे आए।

पीयूष गुप्ता ने बताया कि उन्होंने करीब 30 प्रतिशत कारोबार चाइना के हाथों से छीन लिया। अब इंडिया भारत में मेक इन इंडिया की ट्राफी ही बिक रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही पूरे बाजार का 50 प्रतिशत ट्राफी यूपी में ही बनेंगी। हाल ही में गोवा में हुई गोवा प्रीमियर लीग में मुरादाबाद में बनी ट्राफी को भी भेजा गया था।

एक लाख रुपये तक की ट्राफी मौजूद

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में लगे स्टॉल पर विभिन्न तरह की ट्रॉफियों की कीमत 25 से लेकर एक लाख रुपए तक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मुरादाबाद में मेटल, ऐक्रिलिक और फाइबर की ट्रॉफी बनाई जाती हैं। यह ट्रॉफी सस्ती होने के साथ ही देखने में भी अच्छी होती है। उत्तर प्रदेश में ही ट्रॉफी बनने से चीन पर निर्भरता कम हुई है। इनकी कीमत भी चीन की ट्रॉफी के करीब ही है। उन्होंने बताया कि अच्छी कोटिंग की वजह से लंबे समय तक ट्रॉफी पर चमक बनी रहती है। मांग के अनुसार भी ट्रॉफियां तैयार की जा रही है। यहां स्टॉल से कई कारोबारियों ने उनको ट्राफी के ऑर्डर दिए है। वर्तमान में पूरी इंडिया से इनके पास ऑर्डर आ रहे है। Noida News Live

Big News Lucknow: BJP Media Cell के कर्मचारी श्रेष्ठ तिवारी ने भाजपा विधायक के घर पर लगाई फांसी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version