Site icon चेतना मंच

Noida News : TV के पर्दे की मशहूर एंकर के साथ हुआ प्रेम-साजिश और धोखा, पुलिस ने दर्ज की FIR

Noida News News

Noida News News

Noida News : झूठा प्यार जताकर प्रेमजाल में फंसाने के किस्से आपने खूब सुने होंगे। जब किसी पढ़ी-लिखी लड़की के साथ ऐसा होता है तो यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि आखिर कोई शिक्षित लड़की किसी साजिश में कैसे फंस जाती है ? पहले प्यार फिर साजिश व धोखे का एक ताजा उदाहरण UP के ग्रेटर नोएडा में सामने आया है। ग्रेटर नोएडा शहर के अल्फा-1 में रहने वाले एक युवक व उसके परिवार ने सभ्य व शिक्षित युवती टीवी की एंकर को आत्महत्या करने की सोच तक पहुंचा दिया।

Noida News News

आपको बता दें कि मीनाक्षी कंडवाल एक होनहार टीवी एंकर हैं। नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर मीनाक्षी कंडवाल की तरफ से ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाने में एक FIR दर्ज हुई है। यह कोई सामान्य FIR नहीं है। यह FIR प्रेम-साजिश व धोखा की एक दु:ख भरी दास्तान है। इस FIR में मीनाक्षी ने बताया है कि किस प्रकार एक युवक व उसके परिवार वालों ने उसका जीवन बर्बाद कर दिया। कैसे तंग होकर वह पढ़ी-लिखी लड़की आत्महत्या करने की सोच तक पहुंच गई। हम नीचे मीनाक्षी कांडवाल की दर्द की पूरी कहानी आपको उन्हीं के द्वारा लिखी गई तहरीर के जरिए हू-ब-हू पढ़वा रहे हैं। दिल थामकर पढ़ें दर्द की यह दास्तां।

प्रेम, साजिश और धोखा

पुलिस कमिश्नर को दी गई लिखित शिकायत में टीवी एंकर मीनाक्षी कांडवाल ने लिखा है कि मेरी शादी नवंबर-2017 में ग्रेटर नोएडा शहर में अल्फा-1 में रहने वाले पिता जवाहर लाल व माता मुनि रैना के पुत्र अमित रैना के साथ हुई थी। शादी के तुरंत बाद मेरे ऊपर परिवार को समय देने का दबाव बनाकर मेरी टीवी एंकर की अच्छी-खासी नौकरी छुड़वा दी गई।

मीनाक्षी आगे लिखती हैं कि यह शादी प्रेम विवाह था। लेकिन वो भी झूठ की बुनियाद पर बनाया गया। जिसके कुछ संकेत मुझे मिले थे। जैसे खुद रिलेशनशिप में होते हुए अमित ने मुझसे करीबी बढ़ाई क्योंकि उसे लगा कि मैं एंकर हूं, टीवी में दिखती हूं, उससे ज्यादा कमाती हूं। मीडिया का ग्लैमर है और उसका सोशल स्टेटस बढ़ता है और इसलिए उसने अपनी प्रेमिका से संबंध तोड़कर मुझसे संबंध बना लिए। मुझे इसकी जानकारी बहुत बाद में मिली, जब उस लड़की ने मुझे आगाह करने के लिए फोन किया कि अमित के जाल में मत फंसिए। लेकिन तब तक मैं फैसला ले चुकी थी। अमित भी मुझ पर बार बार शादी के लिए भावनात्मक रूप से दबाव बना रहा था।

News Anchor Meenakshi Kandwal

एक साल तक अकेले रहने का फैसला

विवाह से पहले अमित अकेले रहता था और हम दोनों ने तय किया था कि हम शादी के बाद एक साल तक अकेले रहेंगे ताकि आपसी संबंध, लाइफस्टाइल और शिफ्ट रुटिन और मीडिया की जिंदगी की चुनौतियों के साथ एडजस्ट कर सकें। लेकिन अमित ने ये वादा पूरा नहीं किया। शादी के कुछ दिन बाद ही रिश्ते में समस्या आनी शुरु हो गई, जब मेरे पति की माँ मुनि रैना और पिता जवाहरलाल रैना घर के छोटे छोटे फैसलों में दखल देने लगें।

दूसरी तरफ, अमित मुझ पर नया घर खरीदने के लिए लाखों रुपए की मांग करने लगा। हमारा रिश्ता ही सामान्य रूप से नहीं चल रहा था, इसलिए मैंने पैसे देने से इंकार कर दिया। मैंने कहा कि जब हमारा रिश्ता ही सामान्य नहीं है तो मैं 20-30 साल के लिए 50-60 लाख रुपये का कर्ज कैसे ले लूं। हालांकि, वो अलग अलग तरह से मुझ पर दबाव बनाता रहा कि मैं घर के लिए लोन ले लूं। मैंने उसे ये विश्वास जरुर दिलाया कि घर में नयी चीजें खरीदने और जरूरत पडऩे पर ईएमआई का कुछ हिस्सा देने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मैं एकमुश्त इतनी बड़ी रकम ना तो जुटा सकती हूं और ना ही लोन ले सकती हूं।

घर खरीदने को लेकर बिगड़ने लगे संबंध

एक बार अमित ने मुझसे मेरे पिता से धन मांगने को कहा, जो मैंने ये कहते हुए मना कर दिया कि मेरा पिता निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। रेलवे से क्लर्क के तौर पर रिटायर हुए हैं और उन्हें अपनी दूसरी बेटी और बेटे की शादी करनी हैं। अमित इस बात को लेकर मुझसे नाराज हो गया और काफी बुरा भला कहा। 2021 में जब अमित ने अपनी मर्जी से नया घर खरीदना तय कर लिया और मैंने पैसे नहीं दिए तो हमारे बीच संबंध और तेजी से बिगडऩे शुरु हो गए। इसके बाद अमित, उसकी मां मुनि रैना और पिता जवाहरलाल रैना ने मेरा मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरु किया। मैंने कई बार अमित को माफ कर दिया, लेकिन मेरे बात ना बढ़ाने की वजह से उनके हौसले बढ़ते चले गए। मुझे लगता है कि टीवी का जाना-पहचाना चेहरा होने की वजह से मैं बाहर किसी से अपनी बात करूंगी तो इससे मेरी बदनामी होगी और उस डर की वजह से मैं शिकायत से बचती रही।

मा​नसिक और शारीरिक उत्पीड़न

मेरे नौकरी छोड़ने के बाद से मेरा मानसिक और शारीरिक उत्पीडऩ तेज हो गया। घर में हर बात के लिए मुझे टोकने का सिलसिला शुरू हुआ। मेरी गैर मौजूदगी में मेरी अलमारियों को देखना शुरु हुआ। मैं कहां जाती हूं- कहां आती हूं किससे मिलती हूं, ये जानने और उसे लेकर मुझपर टिप्पणी की गई ताकि मैं जवाब दूं । अमित, मुनि रैना और जवाहर रैना, ये तीनों लोग मिलकर मुझे घर में आउटसाइडर की तरह रखने लगे। मेरी मौजूदगी में जानबूझकर कश्मीरी में सारी बातें की जातीं ताकि मैं समझ ना सकूं। मैं इन बातों पर पति से बात करने की कोशिश करूं या नाराजगी दिखाऊं तो मुझे कोस-कोस कर इतना उकसाया गया कि मैं रिएक्ट करूं। पति-पत्नी के बीच की बात को लेकर मेरे मातापिता को घर बुलाकर अपमानित किया गया।

सारे प्रयास विफल

मीनाक्षी लिखती हैं कि मैं एक बार घर छोडक़र अलग रहने चली गई तो अमित मुझे समझा बुझाकर वापस ले आया। ये कहते हुए कि भविष्य में मुझे परेशान नहीं किया जाएगा। मैंने अमित से प्यार किया था, और मैंने फिर उस पर भरोसा कर लिया। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। धीरे-धीरे शादी कैसे झूठ की बुनियाद पर की गई ये भी सामने आया। जैसे एकबार मैंने अपने पति की डिग्री को लेकर कुछ सवाल- जवाब किए मुझे बहुत बुरा भला सुनाया गया।

मेरी जानकारी में मेरे पति की ग्रेजएशन की डिग्री फर्जी है और इस संबंध में मैंने सवाल किया तो अमित भयंकर नाराज हो गया और उसने मुंह बंद रखने की धमकी दी। पिछले छह साल से अमित ने जब पैसे मांगे, तब मैंने दिए। मैं अमित के परिवार के साथ कहीं घूमने गई तो सारे पैसे मैंने खर्च किए। जब अमित ने पैसे मांगे और मैंने नहीं दिए, तो कभी प्रत्यक्ष तो कभी अप्रत्यक्ष रूप से उसने नाराजगी जताई। मुझसे बात नहीं की और अमित, मुनि रैना और जवाहरलाल रैना ने अलग अलग तरह से ताने कसे। मेरे बारे में अपने परिवार के सदस्यों को गलत जानकारियां दी।

Noida News चरित्र पर उठाए गए सवाल

टेलीविजन में एंकर की नौकरी करते हुए मेरे देर शाम की शिफ्ट और ऑफिस में कई बार देर तक काम करने को लेकर मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। हारकर मैंने नौकरी छोड़ दी। लेकिन, इसके बाद तो पूरे परिवार ने मुझे अपना टारगेट ही बना लिया। 20-25 दिन पहले संयोग से मैंने अमित की रात एक बजे किसी महिला मित्र के साथ कार में शराब पीते और सिगरेट पीते हुए फ्लर्ट करने की बातचीत सुन ली, और फिर हमारा झगड़ा हुआ।

अमित ने ये माना कि वो उस महिला मित्र के साथ रात में कार में शराब पी रहा था, लेकिन उसने मुलाकात के बारे में झूठी कहानी सुनाई। मैंने फिर भी माफ कर दिया क्योंकि मुझे लगा कि अगर शादी बचानी है तो मुझे अमित को चेतावनी देकर बात आगे नहीं बढ़ानी चाहिए। इस घटना बाद अमित ने मुझे और परेशान करना शुरु कर दिया।

Noida News चकनाचूर हो गया आत्मविश्वास

एक बार तो वो इतने गुस्से में था कि मुझे लगा कि वो मुझे जोर से मारने वाला है। मैं रोज रोज इस उत्पीड़न से व्यथित हूं। मेरा आत्मविश्वास चकनाचूर हो गया है। मेरे भीतर हर रोज हीन भावना किसी धीमे जहरकी तरह भरी जा रही है। कभी कभी आत्महत्या का विचार भी आया, लेकिन बहुत मुश्किल से खुद को ये समझा पाई हूं कि अगर मेरे जैसी पढ़ी लिखी लडक़ी ही हार जाएगी तो आम लड़कियां कैसे लड़ाई लड़ेंगी। एक दिन पहले ही मैंने अमित के आस्ट्रेलिया में रह रहे जीजाजी को अपनी परेशानी मैसेज पर बताई कि कैसे मुझे उकसाकर मेरी बातें रिकार्ड की जाती हैं और कैसे मुझे पूरा परिवार परेशान कर रहा है तो अब सारा परिवार मेरे खिलाफ हो गया है।

हद हो गई

मीनाक्षी लिखती हैं कि मुझे अमित, मुनि रैना और जवाहरलाल रैना कई बार घर छोडऩे के लिए कह चुके हैं। आज जब मैं घर से कुछ देर के लिए बाहर गई तो मुझे लगा कि दो लोग मेरा पीछा कर रहे हैं। मैं अमित रैना, मुनि रैना और जवाहरलाल रैना के घर में अकेली हूं। मुझे डर लग रहा है। मैं नहीं जानती कि कल क्या होगा। लेकिन, यदि मेरे साथ कुछ गलत हो जाता है तो उसके लिए अमित रैना, उसकी मां मुनि रैना और पिता जवाहरलाल रैना ही जिम्मेदार होंगे।

Noida News – रिपोर्ट दर्ज

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाने की पुलिस ने मीनाक्षी कांडवाल की तहरीर के आधार पर दहेज के लिए उत्पीडऩ की धारा-498ए व धारा-504 के तहत FIR दर्ज कर ली है। यह FIR पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर दर्ज की गयी है। Noida News

Noida News : नोएडा के भू-माफियाओं के खिलाफ DM सख्त, दर्ज होगी FIR

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version