Site icon चेतना मंच

बेघर होने के कगार पर सुपरनोवा के कई आवंटी, बैंक के नोटिस के बाद मचा हड़कंप

Noida News

Noida News

Noida News (चेतना मंच) बायर्स की रकम डकारने तथा प्राधिकरणों की बकाया रकम का भुगतान न करने के आरोप में जेल में बंद सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा के काले कारनामों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरोप है कि अब सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा के कई आवंटियों के फ्लैट दो बार बेच दिए गए। बैंक से नोटिस आने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है।

Noida News in hindi

नोएडा की सुपरनोवा सोसायटी में रहने वाली आवंटी श्रीमती रविंद्र कौर, नरेंद्र सिंह, श्रवण अग्रवाल तथा मीर अली आदि ने बताया कि एलएनटी फाइनेंस ने जब उनको रिकवरी के नोटिस भेजे तो पता चला कि यह फ्लैट किसी दूसरे नाम पर भी बेचे गए हैं तथा इसके लिए बैंक से करोड़ों रुपये का ऋण भी लिया गया है। किस्त जमा न होने पर अब बैंक द्वारा उनको नोटिस भेजे जा रहे हैं। अवंटियों ने बताया कि रिकवरी के लिए एडीएम ऑफिस जाने पर पता चला कि करीब 17 अवंटियों से बैंक लोन रिकवरी का मामला उनके यहां पर लंबित पड़ा है।

आवंटियों का कहना है कि सुपरनोवा में इतने महंगे फ्लैट लेने के बाद अब पता चला है कि उनके प्लाटों पर करोड़ों का बैंक कर्ज है। यहां पर करीब 75 अवंटी रह रहे हैं अधिकांश अवंटियों को बैंक नोटिस के बाद घर से बेघर होने की चिंता सता रही है। आवंटियों का कहना है कि जब वे सुपरटेक प्रबंधन के पास इसकी शिकायत लेकर पहुंचे तो उनका कहना था कि चेयरमैन अभी जेल है इसलिए फिलहाल वे किसी भी समस्या के बाबत कुछ भी अभी नहीं बता पाएंगे।

क्या कहते हैं प्राधिकरण के एसीईओ

नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) संजय कुमार खत्री का कहना है कि समूचे मामले की रिपोर्ट तलब की गई है। प्राधिकरण इस प्रकरण में बायर्स तथा प्राधिकरण के हितों को ध्यान में रखकर ही कोई समुचित कार्रवाई करेगा। फिलहाल बैंक नोटिस आने के बाद कई फ्लैट बायर्स में हड़कंप मचा हुआ है।

जीवनसाथी डॉट कॉम पर ढूंढा था दूल्हा, अब डर के साए में है युवती

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version