Site icon चेतना मंच

Noida News : मारवाह स्टूडियो ने पूरे किए 32 वर्ष

Noida News

Noida News

Noida News: नोएडा फिल्म सिटी की पहचान बन चुके मारवाह स्टूडियो ने फिल्म व मीडिया इंडस्ट्री में 32 वर्ष का शानदार सफर तय कर लिया है। मारवाह स्टूडियो ने कल अपनी 32वीं वर्षगांठ मनाई।

Noida News

वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मारवाह स्टूडियो के संस्थापक प्रो. संदीप मारवाह ने कहा कि जब नोएडा फि़ल्म सिटी की नींव रखी जा रही थी तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह फि़ल्म सिटी इस मुकाम पर पहुँच जाएगी, ऐसे ही जब 32 वर्ष पहले मारवाह स्टूडियो की बुनियाद रखी गई तब मैंने सोच लिया था कि बस मुझे मेहनत और इमानदारी से इसको ऊँचाई तक ले जाना है और आज मुझे कहते हुए हर्ष हो रहा है कि हमारे छात्र आज टीवी, रेडियो, प्राइवेट चैनल, फिल्मस हो या ओटीटी प्लेटफॉर्म सभी जगह मारवाह स्टूडियो का नाम रोशन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमने संस्थान के माध्यम से युवाओं को सपने देखने और उनको सच करने का जज़्बा दिया, इसलिए यहां के छात्र विश्व पटल पर अपनी पहचान बना रहे है और न जाने कितने विश्व रिकॉर्ड से संस्थान की झोली भरी हुई है। इस संस्थान से भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों के बच्चे शिक्षा लेकर अलग अलग देशों में काम कर रहे हैं और संस्थान के छात्र भी विदेश जाकर वहां की तकनीक सीख चुके हैं।

संदीप मारवाह ने आगे कहा कि मैंने हमेशा मेहनत ओर ईश्वर पर भरोसा किया है और वही अपने छात्रों को सिखाया है पहले हमने 3 महीने का कोर्स कराया जिसमे एक्टिंग, कैमरा, एडिटिंग आदि के कोर्स थे, वहीं अब 3 वर्ष का कोर्स है जिसमें आप पूरी फिल्मी दुनिया के डॉक्टर बन जाते हैं। मारवाह स्टूडियो ऐजुकेशन का पूरा हब बन गया है जिसको बनाने में मेरे साथ मेरी पूरी टीम ने मेरा साथ दिया है।

Greater Noida News : ईकोटेक 8 में निर्माण कार्य तेज ,रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 20 गांवों की जमीन खरीदेगी अथॉरिटी

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version