Noida: नोएडा । नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल डा0 अरूण कुमार सक्सेना, राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार, वन एंव पर्यावरण, जन्तु उद्यान एंव जलवायु परिवर्तन, उत्तर प्रदेश सरकार से लखनऊ स्थित कार्यालय में मिला तथा मंत्री को उद्यमियों की समस्याओं से अवगत कराया।
उद्यमियों ने मंत्री को बताया कि उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उद्योगों का निरीक्षण समय-समय पर किया जाता है इसके साथ ही थर्ड पार्टी का गठन भी हुआ है, थर्ड पार्टी के निरीक्षण/ उत्प्रवाह नमूना लेने के बाद दो से चार माह में रिर्पोट फेल कर ई0सी0 लगाकर उद्योगों को परेशान किया जाता है।
उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जल एंव वायु सहमति प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा डिफाल्टर रहे उद्यमियों के लिए समाधान योजना वर्ष 2013 से नही निकाली गई जिससे कई उद्यमी इस योजना का लाभ नही उठा पाये हैं। उद्यमियों ने अन्य कई समस्याओं से भी मंत्री को अवगत कराया।इस पर मंत्री ने कहा कि उपरोक्त समस्याओं पर विचार-विमर्श कर समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा ।
प्रतिनिधिमण्डल में एनईए के वरि. उपाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, राकेश कोहली, उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव के साथ रमन वासन एंव वी0पी0 कत्याल शामिल थे।