Noida News : ‘न डरेंगे न झुकेंगे मांगे मनवाकर रहेंगे’
Sonia Khanna
जगदीश शर्मा
नोएडा। नोएडा के 81 गांवों के किसानों का धरना भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में हरौला के बरात घर में लगातार जारी है। बीते सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के कार्र्यालय पर तालाबंदी के दौरान पुलिस और किसानों के बीच हुए संघर्ष के बाद किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों से भी किसानों का हौंसला कम नहीं हुआ है। बारातघर में लगातार किसानों की संख्या बढ़ रही है। किसानों में प्राधिकरण के रवैये को लेकर भारी नाराजगी है। किसान आंदोलन के संरक्षक सुखबीर खलीफा ने कहा कि किसान पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों से न डरेंगे न झुकेंगे और अपनी मांगे मनवाकर ही दम लेंगे। चाहे उन पर कितने ही मुकदमे दर्ज कर दिए जाएं। मांगों को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वे प्राधिकरण के घेराव की रणनीति फिर से तैयार कर रहे हैं। इस बार तालाबंदी नहीं बल्कि अधिकारियों की कुर्सी कब्जाने का काम किसान करेंगे।
वहीं नोएडा प्राधिकरण पर पिछले दिनों तालाबंदी के दौरान पुलिस के साथ हुई हाथापाई व लाठीचार्ज में घायल हुए किसानों के हाल-चाल जानने के लिए सुखबीर खलीफा खुद अस्पताल पहुंचे और घायलों के हाल-चाल जाने।
गौरतलब है कि 81 गांवों के किसानों का लगातार आंदोलन जारी है उनका धरना लगभग 43वे दिन भी जारी रहा।
इस आंदोलन के दौरान कई बार किसानों ने प्राधिकरण कार्यालय को घेरने के लिए कूच किया तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया। जिसमें पुलिसकर्मी और किसानों के बीच काफी झड़पें हुई। इस दौरान कई किसान और पुलिसकर्मी घायल हो गए।
आज घायल किसान अशोक चौहान व अन्य किसानों के हाल-चाल जानने के लिए खुद आंदोलन के संरक्षक सुखबीर खलीफा अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।